दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी का जम्मू दौरा 24 को, गृह सचिव ने की सुरक्षा समीक्षा

प्रधानमंत्री मोदी के जम्मू दौरे (Modi's Jammu visit) के मद्देनजर सुरक्षा और खुफिया विभाग के शीर्ष अधिकारी सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए नियमित बैठकें कर रहे हैं. एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि सुरक्षा एजेंसियां ​​प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.

गृह सचिव
गृह सचिव

By

Published : Apr 12, 2022, 8:53 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने मंगलवार को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और खुफिया तंत्र के शीर्ष अधिकारियों के साथ अहम बैठक (home sec ajay bhalla meeting in jammu) की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को जम्मू दौरा (pm modi visit jammu) से पहले सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा की. बैठक में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में पीएम मोदी के जम्मू दौरे से पहले सुरक्षा सुनिश्चित (security review before pm modi visit) करने के लिए उठाए गए कदमों पर विस्तार से चर्चा की गई. दरअसल, 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पीएम मोदी की यह पहली जम्मू यात्रा होगी. प्रधानमंत्री 'पंचायत राज दिवस' के मौके पर जम्मू का दौरा करेंगे, जहां वह वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से देशभर के कम से कम 700 पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी के जम्मू दौरे (Modi's Jammu visit) के मद्देनजर सुरक्षा और खुफिया विभाग के शीर्ष अधिकारी सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए नियमित बैठकें कर रहे हैं. एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि सुरक्षा एजेंसियां ​​प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. इधर, श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई है.

पढ़ें :दुनिया को खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने को भारत तैयार: मोदी

बैठक में जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह के अलावा सभी प्रशासनिक सचिव, रॉ, आईबी और एनआईए के प्रमुख भी शामिल होंगे. गौरतलब है कि आईबी के विशेष निदेशक और आतंकवाद रोधी अभियानों के प्रमुख तपन डेका पहले से ही श्रीनगर में सुरक्षा तैयारियों का व्यक्तिगत रूप से जायजा लेने के लिए मौजूद हैं. जबकि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम जम्मू तक ही सीमित रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details