नई दिल्ली : दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ केन्द्र सरकार के लिए भी चिंता का विषय बनी हुई है. इसी को लेकर केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने गुरुवार को गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में सीआईएसएफ के डीजी और वरिष्ठ अधिकारियों समेत एविएशन सचिव और एयरपोर्ट प्रशासन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे. बैठक में दिल्ली एयरपोर्ट के लिए करीब 1200 सीआईएसएफ के जवानों को तैनात करने की मंजूरी मंत्रालय द्वारा दी गई है.
सूत्रों के अनुसार इस बैठक में सीआईएसएफ पर पड़ रहे अतिरिक्त बोझ सहित आने वाले त्योहारों पर भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर अहम चर्चा की गई. एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के 1200 अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की मंजूरी दे दी है. अधिकारी ने कहा कि 200 अतिरिक्त कर्मी पिछले दिनों तैनात भी कर दिए गए हैं. आने वाले दिनों में बाकी जवानों को एयरपोर्ट के 1,2 और 3 नंबर टर्मिनल पर तैनात किया जाएगा. फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट पर लगभग 5 हजार सीआईएसएफ कर्मी सुरक्षा समेत अन्य कामों में तैनात हैं.
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में यह भी तय किया गया कि दिल्ली एयरपोर्ट के टी-3 पर कंजेशन को कम करने के लिए स्कैनर की संख्या बढ़ाई जाएगी. एयरपोर्ट पर बाकी जगह और भी स्कैनर लगाए जाएंगे. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर कमर्शियल स्पेस को कम किया जाएगा और फ्री स्पेस को बढ़ाया जाएगा.