भोपाल: फाइटर पायलट अभिनंदन वर्थमान जैसी मूंछें रखने वाले एसएएफ जवान राकेश राणा का निलंबन वापस लेकर बहाल कर दिया गया है. इससे पहले गृह मंत्रालय ने डीजीपी से रिपोर्ट (Home Ministry sought report from DGP in suspension of SAF jawan) मांगी थी. अभिनंदन स्टाइल में मूंछ रखने पर राकेश को एआईजी ने निलंबित किया था. डीजीपी ने दोनों पक्षों से जानकारी लेने के बाद गृह मंत्रालय को जवाब देंगे. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि डीजीपी से कहा है कि दोनों पक्षों यानि बर्खास्त जवान और एडीजी से मिलकर बातचीत कर 12:00 बजे उनके पास आएंगे और पूरे मामले पर अपना रुख साफ करेंगे. विपक्ष भी हाथों-हाथ इस मुद्दे को भुनाने में लग गया था, जिसके चलते सरकार को रिपोर्ट मांगनी पड़ी.
अभिनंदन जैसी मूंछ रखने वाले SAF जवान राकेश राणा का निलंबन वापस, गृह मंत्रालय ने मांगी थी रिपोर्ट - Home Ministry sought report from DGP in suspension of SAF jawan
अभिनंदन वर्थमान जैसी मूंछें रखने वाले एसएएफ जवान राकेश राणा के निलंबन पर (SAF jawan rakesh rana mustache style of abhinandan Varthaman) गृह मंत्रालय ने डीजीपी से रिपोर्ट (Home Ministry sought report from DGP in suspension of SAF jawan) तलब की . हालांकि राकेश राणा का निलंबन वापस ले लिया गया है.
भोपाल के पुलिसकर्मी को अभिनंदन जैसी मूंछ रखना पड़ा भारी, डिपार्टमेंट ने किया सस्पेंड
पुलिस विभाग में विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) में पदस्थ ड्राइवर राकेश राणा (Rakesh Rana mustache controversy) अपनी मूंछें विशेष स्टाइल में रखी है, वह विशेष पुलिस महानिदेशक को-ऑपेरेटिव फ्रॉड के पास ड्यूटी पर तैनात थे, उसके साहब को उसकी मूंछें टर्नआउट चेक में भद्दी लगीं. उसे अफसरी रौब के साथ मूंछ और बाल कटवाने का हुक्म दिया तो उसने मूंछ कटवाने से मना कर दिया. फिर क्या था, साहब ने उसके अधिकारी को उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा और शुक्रवार को उसे सस्पेंड कर दिया गया.