नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में एनआईए के डीजी दिनकर गुप्ता, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह, मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता, डीजी सीआईडी आरआर स्वैन और गृह मंत्रालय के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया, "बैठक में विशेष रूप से मई जी20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की गई."
गृह मंत्री अमित शाह के गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए तैयार होने से एक दिन पहले यह बैठक हुई. अधिकारी ने कहा कि जी20 के गणमान्य व्यक्तियों की मेजबानी की तैयारी और उन स्थानों पर जहां कार्यक्रम होंगे, पर चर्चा की गई है. जी20 शिखर सम्मेलन की बैठक 22 से 25 मई तक कश्मीर में होगी.