नई दिल्ली :भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हुए हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में बंगाल में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. इस बीच गृह मंत्रालय ने विजयवर्गीय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और उन्हें बुलेट प्रूफ कार प्रदान की है.
बता दें कि बीते गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और विजयवर्गीय के वाहनों पर कोलकाता के डायमंड हार्बर कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया था.
चूंकि नड्डा के पास पहले से ही Z सिक्योरिटी है और हमले के समय वे बुलेट प्रूफ कार में यात्रा कर रहे थे, जहां विजयवर्गीय, जिनको पार्टी द्वारा Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई सामान्य एसयूवी में यात्रा कर रहे थे.
विजयवर्गीय ने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने राज्य में विपक्षी दलों पर हमला करने की नीति अपनाई है.