नई दिल्लीःभारत के एशिया कप 2023 में खेलने की कम संभावना नजर आ रही है.खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने गुरुवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान में 2023 एशिया कप में भाग लेने के बारे में फैसला गृह मंत्रालय (Home ministry) करेगा हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय टीम के जाने की संभावना लगभग नहीं है. एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और भारतीय बोर्ड के सचिव जय शाह (Jai Shah) ने कल कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जायेगी और तटस्थ स्थान पर टूर्नामेंट खेलेगी.
इस पर पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट बोर्ड ने चेताया था कि ऐसा होने पर 2023 में भारत में होने वाले आईसीसी (ICC) विश्व कप में उनकी भागीदारी पर असर पड़ सकता है. ठाकुर ने शाह के बयान के बाद पैदा हुए विवाद के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. भारतीय टीम के एशिया कप में जाने के बारे में फैसला गृह मंत्रालय करेगा.'
यह पूछने पर कि क्या अगले साल विश्व कप के लिये भारतीय टीम के सरहद पार जाने की संभावना है, ठाकुर ने कहा, 'संभावनायें हमेशा रहती है. किस ने सोचा था कि कोरोना आयेगा. कुछ भी हो सकता है लेकिन इसकी ज्यादा संभावना नहीं है.' उन्होंने कहा, 'हम आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान के साथ खेलते आये हैं लेकिन द्विपक्षीय श्रृंखलाओं को लेकर हमारा रूख जो पहले था, वह अब भी है. आतंकवाद के साये में क्रिकेट नहीं खेला जा सकता.
यह पूछने पर कि आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के पाकिस्तान दौरे के बाद भी सुरक्षा को लेकर आशंकायें हैं, ठाकुर ने कहा, 'आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत की स्थिति में फर्क है.' उन्होंने पांचवें खेलो इंडिया युवा खेलों की मेजबानी मध्यप्रदेश को सौंपे जाने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम से इतर बातचीत में यह बात कही .