नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने शुक्रवार को 'जम्मू एंड कश्मीर गजनवी फोर्स' पर प्रतिबंध लगा दिया. गृह मंत्रालय ने बताया कि यह एक आतंकी संगठन है. मंत्रालय के अनुसार लश्कर और जैश जैसे संगठनों के आतंकवादियों ने इसे बनाया है.
सरकार ने इस बाबत अधिसूचना जारी की. इस अधिसूचना में बताया गया है कि जम्मू एंड कश्मीर गजनवी फोर्स कई तरह की अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहा है. जैसे मादक पदार्थों की तस्करी या फिर हथियारों की तस्करी वगैरह. इसमें यह भी कहा गया है कि गजवनी फोर्स ने सुरक्षाबलों पर हमले किए हैं. उनके खिलाफ धमकियां भी देते रहे हैं. अवैध घुसपैठ के प्रयासों में भी यह संलग्न रहा है.
गृह मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में बताया कि गजनवी फोर्स ने अपने एजेंडे को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. वहां पर ऐसे पोस्ट डाले, जिससे दूसरों को भड़काया जा सके. सरकार के पास ऐसे साक्ष्य उपलब्ध हैं. आपको बता दें कि यूएपीए यानी गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत जम्मू एंड कश्मीर गजनवी फोर्स को आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है.