दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

G20 in Jodhpur : डेलीगेट्स की मीटिंग के लिए तैयारियां शुरू, गृह मंत्रालय के अधिकारी पहुंचे जोधपुर - Rajasthan Hindi news

जोधपुर में होने वाली G20 की बैठक को लेकर शनिवार को गृह मंत्रालय के अधिकारी (G20 in Jodhpur) पहुंचे. यहां वो मीटिंग्स की जगह और डेलीगेट्स के विजिटिंग स्पॉट को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और प्लानिंग को लेकर रिपोर्ट तैयार करेंगे.

G20 in Jodhpur, Home Minister Officials Reached Jodhpur
डेलीगेट्स की मीटिंग के लिए तैयारियां शुरू.

By

Published : Nov 26, 2022, 5:33 PM IST

जोधपुर.इस बारG20 देशों के समूह की मेजबानी भारत कर रहा है. इस दौरान G20 की 200 बैठकों का आयोजन (G20 in Jodhpur) देश में किया जाएगा. अगले साल फरवरी में जोधपुर में होने वाली बैठक को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. अलग-अलग देशों के डेलीगेट्स, नेता और ब्यूरोक्रेट्स की सुरक्षा सहित अन्य बातों का विशेष ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए शनिवार को गृह मंत्रालय के अधिकारी जोधपुर पहुंचे.

उन्होंने अनौपचारिक बातचीत में बताया कि मीटिंग्स की जगह और डेलीगेट्स के विजिटिंग स्पॉट पर सुरक्षा के इंतजाम को (Home Minister Officials Reached Jodhpur) लेकर व्यवस्था की जाएगी. होटल्स की बुकिंग भी तय होगी. सभी को लेकर एक सुरक्षा से जुड़ी तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार होगी. इसमें स्थानीय प्रशासन, पुलिस और अन्य एजेंसियों को शामिल किया जाएगा. इसके बाद गृह मंत्रायल से हरी झंडी मिलने के बाद सब तय होगा. इसको लेकर आने वाले दिनों में और भी अधिकारी जोधपुर आएंगे. फिलहाल अगले दो दिन तक शहर के होटल, उनके रूट, मेहरानगढ़ विजिट, ओसियां विजिट को लेकर सारी संभावना पर बात होगी.

पढ़ें. G 20 Sherpa Meeting : जी-20 शेरपा बैठक की तैयारियां जोरों पर, दुल्हन की तरह सज रही झीलों की नगरी उदयपुर

स्किल डेवलपमेंट और रोजगार पर होगी मीटिंग :G20 की मीटिंग्स राज्य में जोधपुर, जयपुर और उदयपुर में होगी. जोधपुर में होने (G20 arrangements) वाली मीटिंग में स्किल डेवलपमेंट और रोजगार के नए प्रारूप पर चर्चा होगी. यह मीटिंग अगले साल दो और तीन फरवरी को होगी. इसके लिए डेलीगेट्स एक फरवरी को पहुंचेंगे. हालांकि इससे पहले दिसंबर में उदयपुर में इसकी पहली शेरपा मीटिंग प्रस्तावित है. G20 के राष्ट्राध्यक्ष का शिखर अगले साल सितंबर में होगा. अगले 1 साल तक देश के कई शहरों में G20 देशों के प्रतिनिधि अलग-अलग विषय पर बैठक करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details