दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गृह मंत्रालय रच रहा 'षड्यंत्र', भाजपा फैला रही गलत सूचना : सीएम ममता - Mamata Banerjee

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा बंगाल में हुई हिंसा पर हर दिन टीवी चैनलों डिबेट चलता है और भाजपा टीवी चैनलों को गलत सूचना दे रही है.

ममता
ममता

By

Published : Jun 30, 2021, 5:28 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 8:09 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा बंगाल में हुई हिंसा पर हर दिन टीवी चैनलों डिबेट चलता है और भाजपा टीवी चैनलों को गलत सूचना दे रही है.

ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा का चैनलों पर हुक्म चला रही है और टीवी चैनल गलत सूचना प्रसारित कर रहे हैं. यह सभी योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है और यह गृहमंत्री के कार्यालय से ऑपरेट हो रहा है. मुझे इस पर पूरा यकीन है.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार फर्जी टीकाकरण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान

इससे पहले भाजपा के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (jp nadda) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राज्य में कोविड-19 का टीकाकरण प्रतिशत सबसे कम है और फर्जी टीकाकरण शिविर भी लगाए जा रहे हैं. तृणमूल ने इस पर पलटवार करते हुए दावा किया कि केंद्र राज्य को पर्याप्त टीका उपलब्ध कराने में नाकाम रहा है.

नड्डा ने यह भी दावा किया कि राज्य में चुनाव बाद संगठित हिंसा हो रही है और यहां महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद महिलाओं को उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर आप आंकड़े देखें तो देश के बाकी राज्यों की तुलना में पश्चिम बंगाल में टीकाकरण कम हुआ है.

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पवार और मंत्री अनिल परब के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग

भाजपा अध्यक्ष के आरोपों से इनकार करते हुए तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने दावा कि केंद्र का टीकाकरण कार्यक्रम अव्यवस्था में है और केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल को पर्याप्त टीका उपलब्ध कराने में नाकाम रही है. गौरतलब है कि देब को कोविड-19 टीका शिविर आयोजित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जहां लोगों को फर्जी कोविड-19 टीके लगाये गए थे.

Last Updated : Jun 30, 2021, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details