दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को बताया देशद्रोही

प्रदेश में कोरोना से मौतों के मामलों पर राजनीति गर्म हो गई है. कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना से 1 से 1.5 लाख लोगों की मौत हुई है, लेकिन सरकार आंकड़े छुपा रही है. इस दावे का पलटवार करते हुए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ भ्रम फैला रहे है. अगर कमलनाथ इसका सबूत देते हैं तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा, यदि कमलनाथ के पास इसका सबूत नहीं है तो उनको इस्तीफा दे देना चाहिए.

Narottam Mishra and Kamal Nath
मध्य प्रदेश : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को बताया देशद्रोही

By

Published : May 22, 2021, 7:19 PM IST

भोपाल/दतिया : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को पत्रकारों से ऑनलाइन चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना से मौत के आंकड़े छुपा रही है. कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में डेढ़ लाख से ज्यादा कोरोना से मौत हुई है, लेकिन सरकार लोगों की मदद करने की जगह सिर्फ मुझे गाली देने में ज्यादा समय लगा रही है. कमलनाथ के इस आरोप का जवाब देते हुए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पूरी कांग्रेस पार्टी झूठ बोलती है. यदि कमलनाथ का ये दावा सच है तो मुझे प्रमाण दे, मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा. नहीं तो इस झूठ को फैलाने की वजह से कमलनाथ को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.

कमलनाथ ने कहा में श्मशान की लाशें गिन रहा हूं

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि पत्रकार होने के नाते आपको सरकार से डरे बिना सच को सामने लाना चाहिए. मैंने जो आंकड़े निकाले हैं उसके अनुसार प्रदेश में मार्च और अप्रैल महीने में 1 लाख 27 हजार 503 मौतें हुईं, इसका 80 प्रतिशत, मतलब 1 लाख 2 हजार 2 मौतें कोरोना के चलते हुईं. सरकार ने ये सब आंकड़े दबा दिए हैं, इसलिए कोरोना ने इतना विकराल रूप लिया है. कमलनाथ ने कहा मैं इसमें कोरोना से मौत नहीं गिन रहा हूं. श्मशान में जो लाशें पहुंची हैं उसका आंकड़ा बता रहा हूं. इस आंकड़े के अनुसार लगभग रोजाना 51 हजार लाशें श्मशान पहुंची हैं. इसमें से 80 प्रतिशत मौते कोरोना से हुई है. सरकार को श्मशान के आंकड़े देखना चाहिए. कमलनाथ ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सिर्फ स्टंट की राजनीति समझती है. वह लोगों की मदद करने की जगह सिर्फ मुझे गाली देने में ज्यादा समय लगाते हैं.

सरकार पर आंकड़े छुपाने का आरोप.

पढ़ें :लालू यादव को मिली बड़ी राहत, डीएलएफ रिश्वत मामले में क्लीन चिट

आंकड़ों का प्रमाण दो में इस्तीफा दे दूंगा : नरोत्तम मिश्रा

दतिया प्रवास पर पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठ कर कमलनाथ प्रदेश में भ्रम फैला रहा हैं. छत्तीसगढ़ में टूल किट मामले से कमलनाथ के तार जुड़े हुए हैं. कमलनाथ ने आज बिना प्रमाण के एक झूठ बोला कि प्रदेश में एक से 1.5 लाख लोगों की कोरोना से मौत हुई है. कमलनाथ लगातार झूठ पर झूठ बोल रहे हैं. यह चिंता की बात है और निंदा की बात भी है. कमलनाथ को इसका प्रमाण देना चाहिए. लाशें गिनवानी चाहिए, मैं जानता हूं कि 1984 के सिख दंगों के बाद इनको लाशें गिनने की आदत हो गई है. गृहमंत्री ने कहा कि कमलनाथ यदि ये लाशें गिनवा रहे हैं, तो उन्हें प्रमाण देना चाहिए कि ये मौतें कोरोना से हुई हैं. इनका काम सिर्फ भ्रम फैलाना है. मैं प्रदेश के गवर्नर से मांग करता हूं कि कमलनाथ के खिलाफ 188 के तहत मामला दर्ज करना चाहिए. इनके खिलाफ राष्ट्रदोह का मामला दर्ज करना चाहिए. गृहमंत्री ने कहा कि कमलनाथ में हिम्मत हो, तो इन आंकड़ों का प्रमाण दो, नहीं तो अपने पद से इस्तीफा दो. अगर कमलनाथ प्रमाण देते है, तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details