दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नाइजीरिया 16 भारतीय नाविकों की हिरासत के मुद्दे को हल करने की पूरी कोशिश कर रहा : गृह मंत्री अरेगबेसोला - नो मनी फॉर टेरर

16 भारतीय नाविकों को हिरासत में रखने के मुद्दे पर नाइजीरिया के गृहमंत्री (Nigerian Home Minister) ओगबेनी रऊफ अरेगबेसोला ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को सुलझाने की पूरी कोशिश हो रही है.

india Nigerian
भारत नाइजीरिया

By

Published : Nov 19, 2022, 10:45 PM IST

नई दिल्ली : नाइजीरिया के गृहमंत्री ओगबेनी रऊफ अरेगबेसोला ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार 16 भारतीय नाविकों को हिरासत में रखने के मुद्दे को सुलझाने की पूरी कोशिश कर रही है.

ये भारतीय नाविक नॉर्वे के ध्वज वाले कच्चा तेल वाहक जहाज के 26 सदस्यीय चालक दल का हिस्सा हैं. कथित तौर पर जहाज में भारत के 16 नागरिकों सहित 26 नाविक सवार थे. शनिवार को संपन्न हुए दो-दिवसीय 'नो मनी फॉर टेरर' सम्मेलन से इतर आरेगबेसोला ने संवाददाताओं से कहा, 'हम भारतीय अधिकारियों के संपर्क में हैं.'

नाइजीरियाई मंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक की और राजनीतिक, व्यापार तथा वाणिज्य, रक्षा, क्षमता निर्माण, विकास संबंधी साझेदारी तथा वाणिज्य दूतावासों सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर चालक दल के सदस्यों की रिहाई के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की थी.

उन्होंने इस महीने की शुरुआत में लिखा था, 'रिहाई में देरी से चालक दल के सदस्यों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा तथा असुरक्षित माने जाने वाले बंदरगाह में रहना भी उनके जीवन को खतरे में डाल देगा.'

पढ़ें- लोकतंत्र, आर्थिक प्रगति और विश्व शांति के लिए आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा : अमित शाह

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details