नई दिल्ली:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दार्जिलिंग, तराई और डूआर्स क्षेत्र के गोरखा प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार स्थायी शांति के लिए काम कर रही है.
दार्जिलिंग और डूआर्स के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने नॉर्थ ब्लॉक में शाह से मुलाकात की और अपनी मांगों को दोहराया, जिसके बाद उन्हें यह आश्वासन दिया गया. दरअसल गृह मंत्रालय ने गोरखाओं से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के उद्देश्य से त्रिपक्षीय वार्ता शुरू की है.
दार्जिलिंग से भाजपा सांसद राजू बिष्ट के नेतृत्व में आए गोरखा प्रतिनिधिमंडल में कई विधायक और नेता शामिल थे. पश्चिम बंगाल सरकार का प्रतिनिधित्व वहां के आयुक्त कृष्ण गुप्ता ने किया.
गृह मंत्री शाह ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि केंद्र सरकार गोरखाओं से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. बिष्ट ने कहा, 'यह पहली बार है कि बिना किसी आंदोलन और बंद के हमने गृह मंत्री के साथ एक घंटे से अधिक समय तक बात की. गृह मंत्री ने हमें आश्वासन दिया कि केंद्र इस मामले को देखेगा.'
बिष्ट ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री के समक्ष अपनी मांग रखी है. नवंबर में दूसरी वार्ता होगी जिसमें कोलकाता सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे.