दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे अमित शाह, संगठनात्मक ताकत का लेंगे जायजा - panchayat elections 2023 in west bengal

राज्य के हालात को देखते हुए गृह मंत्री आज पश्चिम बंगाल का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

Etv Bharat Amit Shah two days visit of West Bengal
Etv Bharat अमित शाह का दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरा आज से

By

Published : Apr 14, 2023, 10:25 AM IST

Updated : Apr 14, 2023, 2:15 PM IST

कोलकाता:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे. शाह अपनी इस यात्रा के दौरान एक जनसभा करेंगे और राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संगठनात्मक ताकत का जायजा लेंगे. शाह ऐसे समय में यह दौरा कर रहे हैं, जब राज्य में अगले महीने पंचायत चुनाव होने हैं और पार्टी अपने संगठनात्मक तंत्र को मजबूत करने की कवायद में जुटी है. शाह अपराह्न करीब 12 बजकर 40 मिनट पर पश्चिम वर्धमान के अंडाल हवाई अड्डे पहुंचे, जहां भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया.

भाजपा की राज्य इकाई के एक नेता ने कहा, 'अमित शाह जी दोपहर में बीरभूम में एक जनसभा करेंगे और सूरी में जिला पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. वह बाद में शाम को शहर आएंगे.' उन्होंने बताया कि शाह दक्षिणेश्वर मंदिर जाएंगे और वहां पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वह शाम को पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं से शहर के एक होटल में मिलेंगे और संगठनात्मक स्थिति की समीक्षा करेंगे.

शाह का पश्चिम बंगाल का दौरा देश की उन 144 लोकसभा सीटों पर पार्टी संगठन को मजबूत करने से जुड़े भाजपा के 'प्रवास' अभियान का हिस्सा है, जिनमें पार्टी 2019 के आम चुनाव में मामूली अंतर से हार गई थी. पार्टी ने 2019 के चुनाव में पश्चिम बंगाल की कुल 42 लोकसभा सीट में से 18 पर जीत हासिल की थी.

पढ़ें:बंगाल हिंसा: अमित शाह ने की गवर्नर से बात, बोस बोले-ठोस कार्रवाई की जाएगी

बता दें, पश्चिम बंगाल को लेकर भारतीय जनता पार्टी हमेशा से गंंभीर रही है. पार्टी चाहती है कि किसी भी तरह से राज्य में उसका वर्चस्व बढ़े और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कड़ी टक्कर दी जा सके. इसी सिलसिले में अमित शाह समेत तमाम बड़े नेता समय-समय पर राज्य का दौरा भी करते रहते हैं. रामनवमी पर राज्य के कई हिस्सों में हिंसक घटनाएं हुई थीं, जिसको लेकर गृह मंत्रालय ने सख्त रुख अपनाया था. वहीं, राज्यपाल से इस मामले की रिपोर्ट भी मांगी गई थी.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Apr 14, 2023, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details