दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Shah Odisha visit: गृह मंत्री अमित शाह आज ओडिशा दौरे पर जाएंगे - अमित शाह ओडिशा बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा जाएंगे. अपने इस दौरे के बीच वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

Monsoon Parliament Session 2023 live updates
गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को ओडिशा दौरे पर जाएंगे

By

Published : Aug 4, 2023, 12:48 PM IST

भुवनेश्वर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे. इस दौरान वह कई अधिकारिक बैठकों में हिस्सा लेंगे. गृह विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. शाह शुक्रवार रात 10 बजकर 40 मिनट पर भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचेंगे और अगले दिन एक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का उद्घाटन करेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को उनका वामपंथी उग्रवाद और आपदा प्रबंधन से जुड़ी एक बैठक में भाग लेने का कार्यक्रम है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के भी बैठक में शामिल होने की संभावना है. शाह और पटनायक के बीच किसी बैठक के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. अधिकारियों ने कहा कि शाह शनिवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने से पहले हवाई अड्डे के ‘लाउंज’ में एक बैठक में शामिल होंगे. उन्होंने यह नहीं बताया कि इस बैठक में कौन-कौन मौजूद रहेगा.

ये भी पढ़ें- ओडिशा: दो दिवसीय दौरे पर लिंगराज मंदिर में शाह ने किया जलाभिषेक

गृह मंत्री की अचानक हो रही ओडिशा यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) द्वारा दिल्ली अध्यादेश विधेयक को समर्थन देने और नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के विरोध की घोषणा के बाद हो रही है. गुजरात में बिपरजॉय चक्रवात के मद्देनजर शाह की 17 जून को निर्धारित ओडिशा यात्रा रद्द कर दी गई थी. शाह शनिवार शाम को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय जाएंगे और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. अमित शाह आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अभी से सक्रिय हैं. पिछले कुछ समय में वह दक्षिण के कई राज्यों का दौरा कर चुके हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details