दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आज ऋषिकेश पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह, अलर्ट हुआ प्रशासन, चाक चौबंद हुई सुरक्षा व्यवस्था

Amit Shah Uttarakhand visit 9 दिसंबर यानि आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान अमित शाह ऋषिकेश पहुंचेंगे. ऋषिकेश में अमित शाह परमार्थ निकेतन के गंगा घाट पर आरती करेंगे. अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शनिवार को ऋषिकेश पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह, अलर्ट हुआ प्रशासन, चाक चौबंद हुई सुरक्षा व्यवस्था

Etv Bharat
ऋषिकेश पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 7:05 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 6:18 AM IST

ऋषिकेश (उत्तराखंड): देश के गृहमंत्री अमित शाह शनिवार 9 दिसंबर यानि आज परमार्थ निकेतन के गंगा घाट पर आरती करेंगे. उनके वीवीआईपी कार्यक्रम को लेकर पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. पुलिस और सभी सुरक्षा एजेंसियों ने कार्यक्रम स्थल के आसपास निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को संभाल लिया है.

जनपद पौड़ी की एसएसपी श्वेता चौबे ने गृहमंत्री की सुरक्षा में तैनात होने वाले पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया. उनको गृहमंत्री के कार्यक्रम की पूरी जानकारी देकर समय से ड्यूटी संभालने के निर्देश दिए. किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने के लिए भी कहा. एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसी के अलावा पुलिस ने अपनी ओर से गृहमंत्री की सुरक्षा में 5 एसपी, 8 सीओ, 8 इंस्पेक्टर, 25 सब इंस्पेक्टर, दो प्लाटून पीएसी सहित करीब 300 पुलिसकर्मी तैनात किए हैं. इसके अलावा टिहरी के एसएसपी नवनीत भुल्लर और जनपद चमोली की एसपी रेखा यादव सहित कई आईपीएस और यूपीएस अधिकारी परमार्थ निकेतन और कार्यक्रम स्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे हैं.

पढे़ं-9 दिसंबर को होगी आईएमए की पासिंग आउट परेड, 372 जेंटलमैन कैडेट्स लेंगे हिस्सा, देश को मिलेंगे 343 सैन्य अफसर

बता दें गृहमंत्री अमित शाह आज रामझूला क्षेत्र स्थित परमार्थ निकेतन पहुंच रहे हैं. अमित शाह गंगा आरती में शामिल होंगे. इसके बाद रात भी परमार्थ निकेतन में ही बिताएंगे. परमार्थ निकेतन प्रबंधन भी अमित शाह के दौरे की तैयारियों में जुटा है. विशेष गंगा आरती के आयोजन के लिए परमार्थ निकेतन के गंगा घाटों को सजाया जा रहा है.

Last Updated : Dec 9, 2023, 6:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details