दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अगरतला पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के दो रथ यात्राओं को दिखाएंगे हरी झंडी - Amit Shah

त्रिपुरा में भाजपा की दो रथ यात्राओं को आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे. ये रथ यात्रा उत्तर त्रिपुरा और दक्षिण त्रिपुरा से रवाना होंगी.

Etv Bharat Amit Shah in Tripura
Etv Bharat अगरतला पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

By

Published : Jan 5, 2023, 12:13 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 4:17 PM IST

अगरतला : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को उत्तर त्रिपुरा और दक्षिण त्रिपुरा जिलों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो रथ यात्राओं को हरी झंडी दिखाएंगे. ताजा जानकारी के मुताबिक शाह तोड़ी देर पहले ही अगरतला पहुंचें. जहां सीएम माणिक साहा ने उनकी अगवानी की. इसके बाद यहां एक जनसभा को शाह ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि त्रिपुरा में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने उग्रवाद का सफाया कर पूर्वोत्तर राज्य में चहुंमुखी विकास किया है. यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों का अपार प्यार और विश्वास स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी फिर से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा, "हमने एनएलएफटी (नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा) के साथ शांति वार्ता के माध्यम से उग्रवाद को खत्म किया और राज्य में आंतरिक रूप से विस्थापित ब्रू समुदाय को फिर से बसाया है."

गृह मंत्री आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा की दो 'रथ यात्रा' को हरी झंडी दिखाने के लिए त्रिपुरा में हैं. शाह ने कहा, "कभी मादक पदार्थों की तस्करी, हिंसा और बड़े पैमाने पर राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के लिए जाना जाने वाला त्रिपुरा अब विकास, उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे, खेल में उपलब्धियों, बढ़ते निवेश और जैविक खेती गतिविधियों के लिए जाना जाता है."

बीजेपी की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्जी के मुताबिक, इसके बाद वह एक और रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाने तथा दूसरी जनसभा को संबोधित करने के लिए दक्षिण त्रिपुरा के सबरूम जाएंगे. शाह गुरुवार शाम त्रिपुरा से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

भट्टाचार्जी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार की उपलब्धियां बताने के मकसद से 'जन विश्वास यात्रा' सभी 60 निर्वाचन क्षेत्रों से गुजरते हुए 1,000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. उन्होंने बताया कि यात्रा 12 जनवरी को समाप्त होगी और इसके तहत कुल 100 रैलियां और रोड शो आयोजित किए जाएंगे. भट्टाचार्जी के अनुसार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा अंतिम दिन यात्रा में शामिल होंगे. इससे पहले, अधिकारियों ने बताया था कि अगरतला में घने कोहरे और खराब दृश्यता के चलते शाह का विमान बुधवार रात को महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डा पर नहीं उतर सका था. उन्होंने बताया था कि विमान गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की तरफ मोड़ना पड़ा.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 5, 2023, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details