दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Amit Shah Visits Jammu and Kashmir : राजौरी हमले पर शाह बोले- NIA को सौंप दी गई है हमलों की जांच

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकी हमलों की जांच एनआईए को सौंप दी गई है. उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने के कारण वह पीड़ितों से मिलने नहीं जा सके. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि हमले में शामिल आतंकवादियों की पहचान करके उन्हें जल्द से जल्द अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.

Amit Shah Jammu and Kashmir Visit today
गृह मंत्री अमित शाह और एलजी मनोज सिन्हा ने की बैठक

By

Published : Jan 13, 2023, 1:14 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 9:04 PM IST

एक रिपोर्ट

राजौरी/जम्मू : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के राजौरी में हाल ही में हुए आतंकी हमलों की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंप दी गई है. शाह ने यहां एक दिन के दौरे के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले डेढ़ साल में जम्मू में हुई सभी आतंकी घटनाओं की भी एनआईए जांच करेगा और जम्मू कश्मीर पुलिस जांच में सक्रियता से सहयोग करेगी. उन्होंने कहा, हमने कल राजौरी घटना की जांच एनआईए को सौंप दी.

राजौरी में एक और दो जनवरी को हुए दोहरे आतंकवादी हमलों में सात लोगों की मौत हो गई थी जबकि 14 लोग घायल हो गए थे. शाह ने सुरक्षा एजेंसियों और जम्मू कश्मीर के शीर्ष अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक भी की. उन्होंने कहा, हमने इसको लेकर चर्चा की है कि सुरक्षा व्यवस्था को और कैसे मजबूत किया जाए. सुरक्षा एजेंसियों ने मुझे बताया कि वे किसी भी स्थिति से निपटने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए 100 फीसदी तैयार हैं.

गृह मंत्री ने कहा कि बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि बैठक में मौजूदा स्थिति की पूरी समीक्षा की गई और आतंकी के समर्थन तंत्र पर गहन चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि एक समयबद्ध कार्य योजना तैयार की गई है, जिसमें तीन महीने के भीतर जम्मू संभाग के सभी क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की परिकल्पना की गई है. शाह ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि केंद्र शासित प्रदेश में पुख्ता सुरक्षा होगी. उन्होंने कहा कि वह राजौरी में हुए आतंकी हमलों के प्रभावित परिवारों से मिलने के उद्देश्य से जम्मू क्षेत्र आए थे, लेकिन खराब मौसम के कारण वहां नहीं जा सके.

उन्होंने कहा, हालांकि, मैंने सात पीड़ितों में से प्रत्येक के परिवार के सदस्यों से फोन पर बात की है. परिवारों ने कहा कि वे आतंकवादियों से लड़ने के लिए तैयार हैं. उनसे ऐसी बातें सुनना वास्तव में खुशी की बात है. उन्होंने कहा, 'उनका साहस देश के लिए एक उदाहरण है और उन सभी का मानना है कि यह हमारा क्षेत्र है और हम (आतंकी खतरे के चलते) इसे नहीं छोड़ेंगे. उनमें से कुछ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से आए थे और वे इतनी बड़ी घटना के बावजूद आतंकवादियों से लड़ने के लिए तैयार हैं.' शाह ने कहा कि वह निश्चित रूप से दोबारा आएंगे और उनसे मिलेंगे. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि हमले में शामिल आतंकवादियों की पहचान करके उन्हें जल्द से जल्द अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.

पीड़ित परिवारों ने शाह के सामने रखी मांग
गृहमंत्री अमित शाह ने राजौरी के अप्पर डांगरी में शहीद हुए लोगों के परिवार वालों से बात की. इन परिवार वालों ने शाह के सामने सुरक्षा का मुद्दा उठाया और मांग की है कि डांगरी समेत यहां के संवेदनशील इलाकों में सेना को तैनात कर दिया जाए जिसे उन्होंने मान लिया है. इसके साथ ही इन इलाकों में ग्राम सुरक्षा समितियों को सशक्त करने की मांग भी इन परिवारों ने उठाई है.

पढ़ें: Tribute To RJD Leader Sharad Yadav : श्रद्धाजंलि देने वालों का लगा तांता, अमित शाह और राहुल गांधी ने आवास पहुंच कर किये अंतिम दर्शन

पढ़ें: Sharad Yadav Passed Away: 'शरद भाई.. ऐसे अलविदा नहीं कहना था', लालू प्रसाद यादव का भावुक ट्वीट

पढ़ें: PM Modi in Varanasi : गंगा विलास क्रूज को दिखायी हरी झंडी, टेंट सिटी का उद्घाटन किया

Last Updated : Jan 13, 2023, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details