दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात में चक्रवात 'बिपरजॉय' से प्रभावित क्षेत्रों का शाह ने किया हवाई सर्वेक्षण, लोगों से मिले - home minister amit shah

चक्रवात बिपरजॉय से गुजरात के तटीय क्षेत्र काफी प्रभावित हुआ है. आज गृह मंत्री अमित शाह इन प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति का जायजा लेने के लिए दौरे पर हैं. हालांकि, चक्रवात अब 'गहरे दबाव' में तब्दील हो चुका है और इसके अगले 12 घंटों में और कमजोर होकर 'दबाव' में बदलने की संभावना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 17, 2023, 1:03 PM IST

Updated : Jun 17, 2023, 4:55 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चक्रवात बिपारजॉय से प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को गुजरात के कच्छ जिले में पहुंचे. यहां शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ कच्छ में चक्रवात बिपरजॉय के कारण प्रभावित हुए क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद शाह ने मांडवी सिविल अस्पताल का दौरा किया और वहां भर्ती लोगों से मुलाकात की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुजरात दौरे पर शाह राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा करने के लिए गृह मंत्री कच्छ के दौरे पर हैं. आज शाम 5 बजे गुजरात के भुज में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री पहले प्रभावित क्षेत्रों का हवाई जायजा लिया. इसके बाद कच्छ में जखाऊ बंदरगाह और मांडवी गए. जहां अमित शाह ने मांडवी जिले के कठड़ा गांव के लोगों से मुलाकात की. अधिकारी के अनुसार, शाह आश्रय शिविरों का भी दौरा किया और वहां मौजूद लोगों से मिले. उन्होंने बताया कि बाद में वह भुज के स्वामी नारायण मंदिर भी जाएंगे और प्रभावित लोगों के बीच वितरित किए जा रहे भोजन एवं अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, गुजरात के तटीय क्षेत्र में चक्रवात 'बिप्रजॉय' टकराने के बाद यह कमजोर होकर 'गहरे दबाव' में तब्दील हो चुका है और इसके अगले 12 घंटों में 'दबाव' में और कमजोर होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, चक्रवाती तूफान दक्षिण पूर्व पाकिस्तान में शुक्रवार रात 11:30 बजे कमजोर होकर 'गहरे दबाव' में बदल गया. आईएमडी ने ट्वीट किया, "चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 16 जून को रात 11:30 बजे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से सटे दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान और धोलावीरा से लगभग 100 किमी उत्तर-पूर्व में कच्छ के ऊपर कमजोर होकर एक गहरे दबाव में तब्दील हो गया है.

पढ़ें :चक्रवात 'बिपरजॉय' कमजोर होकर 'डीप डिप्रेशन' में बदला, गुजरात-राजस्थान में आज भी होगी बारिश

गौरतलब है कि चक्रवात के प्रभाव के कारण भुज, कच्छ में कई पेड़ उखड़ गए। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने शुक्रवार को निकासी का काम किया. इससे पहले, कुल छह राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों ने रूपेन पोर्ट सरकारी प्राथमिक विद्यालय से 127 नागरिकों को निकाला था और चक्रवात बिपरजॉय के गुरुवार शाम राज्य के तटीय इलाकों में आने के बीच एनडीएच स्कूल द्वारका में स्थानांतरित कर दिया. एनडीआरएफ के मुताबिक, निकाले गए नागरिकों में 82 पुरुष, 27 महिलाएं और 15 बच्चे शामिल हैं.

(एएनआई)

Last Updated : Jun 17, 2023, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details