भोपाल। मध्य क्षेत्रीय परिषद की सोमवार को भोपाल में होने जा रही बैठक में हिस्सा लेने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रात 11 बजे भोपाल पहुंच रहे हैं. बैठक को लेकर राज्य शासन ने खासी तैयारी की है. बैठक में राज्यों के आपसी मुद्दों पर चर्चा तो होगी ही, साथ ही इसमें मध्य प्रदेश सरकार पुलिस के आधुनिकीकरण, नक्सल विरोधी अभियान जैसे कई मुद्दों को रखेगी. बैठक में मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और अधिकारी भी शामिल होंगे.
बैठक में इन चार मुद्दों को रखेगी राज्य सरकार :बताया जा रहा है कि सोमवार को होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में राज्य सरकार केन्द्रीय गृहमंत्री के सामने कई मुद्दों को उठाएगी और इसमें सहयोग मांगेगी. इसको लेकर राज्य सरकार ने कई बिंदु तय किए हैं. इसमें सबसे मुख्य नक्सलवादी गतिविधियों का मामला है.
- मध्य प्रदेश में नक्सली गतिविधियां पिछले कुछ सालों में बढ़ी हैं. छत्तीसगढ़ में जब सख्ती बढ़ती है तो नक्सली मध्य प्रदेश में के सीमावर्ती जिलों में पहुंच जाते हैं. प्रदेश के 8 जिलों बालाघाट, मंडला, डिंडोरी में नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ रही हैं. इसको देखते हुए राज्य सरकार केन्द्र से 6 कंपनियां दिए जाने की बात उठा सकती है.
- प्रदेश में पास्को अपराधों के निराकरण में तेजी लाने के लिए अलग से विशेष अदालत गठित किए जाने को लेकर बैठक में चर्चा हो सकती है. प्रदेश में बच्चों से जुड़े अपराध रिकॉर्ड संख्या में होते हैं. विशेष अदालत गठित होने से पास्को मामलों में दर्ज केसों में जल्द सुनवाई हो सकेगी.
- राज्य सरकार केन्द्रीय गृहमंत्री के सामने पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए बजट को बढ़ाए जाने की भी बात रख सकती है.
- प्रदेश में आतंकी गतिविधियों को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसको देखते हुए प्रदेश में एनआईए की ब्रांच भी स्थापित हो चुकी है. प्रदेश में ऐसी गतिविधियों पर लगाम लगाने को लेकर चर्चा हो सकती है.
- केन्द्रीय गृहमंत्री भोपाल में परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के अलावा नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का भूमि पूजन करेंगे. इसके लिए बरखेड़ा बोंदर में जमीन आरक्षित की गई है.
- केन्द्रीय गृहमंत्री पुलिस आवासों और प्रशासनिक भवन का लोकार्पण करेंगे.