मुरादाबाद :यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर भाजपा की ओर से पूरे प्रदेश में जन विश्वास यात्रा निकाली जा रही है. इसी कड़ी में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को जन विश्वास यात्रा में शामिल होने के लिए यूपी के मुरादाबाद पहुंचे.
मुरादाबाद के बुद्धि विहार में आयोजित जन विश्वास यात्रा के अंतर्गत आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने भाजपा सरकारी की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि इस बार हमारे जीत की व्याख्या अलग है. भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता विजय तब ही मनाएगा जब हम 300 पार कर लेंगे. ये सपा बसपा, सपा ये बुआ, बबुवा 15 साल राज किए, क्या हाल किए थे, उत्तर प्रदेश का. लोग पलायन करने लगे थे.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 'मैं अखिलेश से पूछना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश की जनता हिसाब मांगती है कि आपके शासन में कितने दंगे हुए थे? सात सौ अधिक से दंगे हुए थे.'
अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 'आपको याद है न कि रामभक्तों पर गोली किसने चलवाई थी, समाजवादी पार्टी ने चलाई थी. ये हाथी और साईकल वालों ने भ्रष्टाचार के नोटों से बोरे भरने के अलावा कोई काम नहीं किया. विकास का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है. उन्होंने कहा कि जब लड़कियों का बलात्कार होता था, तो ये कौन कहता था कि लड़कों से गलती हो जाती है? ये सोच थी समाजवादियों की. अगर बहन-बेटियों की सुरक्षा है तो वह भाजपा में है.