लखनऊ :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (home minister amit shah) आज अपने एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे हैं. निषाद पार्टी के साथ चुनावी मंच साझा करते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रभु श्रीराम व माता सीता को भूमि पर सोते देख निषाद राज जी की आंखों से आंसू बहने लगे थे.
लखनऊ में भाजपा एवं निषाद पार्टी की संयुक्त रैली (alliance of bjp and nishad party) को सम्बोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- श्रीरामचरित मानस में भगवान तुलसीदास जी ने कहा था कि जब निषाद राज ने प्रभु श्रीराम और माता सीता को भूमि पर सोते देखा तो निषाद राज जी की आंखों से आंसुओं की धारा बहने लगी थी.
राजधानी लखनऊ में निषाद पार्टी (alliance of bjp and nishad party) के साथ चुनावी मंच से अमित शाह ने कहा- 2019 के चुनाव में भाई संजय निषाद भाजपा के साथ जुड़े और निषाद समाज गांव-गांव से निकलकर हर बूथ पर कमल का संदेश लेकर गया और देखते-देखते दो तिहाई बहुमत से मोदी जी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम किया.
मैं आप सभी से पूछना चाहता हूं कि ये सपा, बसपा, कांग्रेस ने कई वर्षों तक देश और प्रदेश में शासन किया, आपको क्या दिया ? मोदी जी की सरकार ने गरीबों के जीवन स्तर को उठाने के लिए गैस, शौचालय, घर, स्वास्थ्य, बीमा जैसी अनेक सुविधाएं दी.
सपा, बसपा, कांग्रेस ने कई वर्षों तक शासन किया, लेकिन गरीबों के घर में न रसोई गैस पहुंची, न शौचालय बना. उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा की सरकारें बनीं, तो उन्होंने सिर्फ अपनी जाति के लोगों के लिए काम किया. सभी पिछड़ी जातियों, सभी गरीबों के हित में काम नरेन्द्र मोदी ने किया है.
अमित शाह ने कहा, वर्षों से एक अलग मंत्रालय बनाने की मांग थी. 2019 में पीएम मोदी ने पिछड़े समाज को लिए एक अलग मंत्रालय बनाकर उस मांग को पूरा किया. करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक काशी विश्वनाथ धाम के कायाकल्प से उत्साहित लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं. अमित शाह ने कहा- सपा-बसपा का सूपड़ा साफ करेंगे, कांग्रेस का अकाउंट न खुले ऐसा काम करना है. मोदी और योगी का संदेश लेकर फिर से 300 पार का नारा देकर, विजय गाथा लिखना है.
एक ओर अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने जा रहा है, दूसरी तरफ बनारस में काशी विश्वनाथ धाम बन रहा है, जो काशी धाम को उसका अस्तित्व वापस दिला रहा है. जिस प्रदेश में माफियाओं और गुंडों का राज होता है, उस प्रदेश में गरीबों का विकास नहीं हो सकता. लेकिन हमारे मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश से माफिया और गुंडों को हटाने का काम किया.
2014 में मोदी की सरकार ने पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने का काम किया है. सपा-बसपा कहते हैं कि वो पिछड़ों के लिए काम करते हैं, कांग्रेस का समर्थन करते रहे, लेकिन पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम नहीं किया.
पढ़ेंःप्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी है : अमित शाह