दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP Election 2023: भोपाल में गृह मंत्री अमित शाह ने ली देर रात मैराथन मीटिंग, पिछले चुनाव में हारी सीटों पर रणनीति बनाई - MP BJP made strategy

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार देर रात प्रदेश के दिग्गज नेताओं के साथ मीटिंग की. इसमें चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गई. अमित शाह ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में हारी सीटों को लेकर रणनीति बनाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही चुनाव प्रबंधन समिति में शामिल होने वाले नामों पर चर्चा की गई.

MP Election 2023
भोपाल में गृह मंत्री अमित शाह ने ली देर रात मैराथन मीटिंग

By

Published : Jul 27, 2023, 7:59 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 दिन में दूसरी बार भोपाल पहुंचे. प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में अमित शाह ने प्रदेश के सभी बड़े नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर लंबी मंत्रणा की. बुधवार रात 8 बजे शुरू हुई ये बैठक करीब 3 घंटे चली. बैठक में अमित शाह ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों पर हुई प्रगित पर चर्चा की. इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अमित शाह का भोपाल आगमन पर स्वागत किया.

चुनावी तैयारियों की समीक्षा :बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भाग लिया. गृह मंत्री अमित शाह ने विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में बीजेपी की प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति में किस-किस नेता को शामिल किया जाए, इस पर काफी देर तक चर्चा हुई. इसके अलावा पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर नेताओं के बीच मंथन हुआ. बता दें कि इससे पहले अमित शाह ने 11 जुलाई को भोपाल में बैठक के लिए आए थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

सभी नेताओं से लिया फीडबैक :सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह ने पिछली बैठक में दिए गए कामों की प्रोगेस को लेकर एक-एक करके सभी नेताओं से फीडबैक लिया. उन्होंने अधूरे काम जल्द पूरे करने को कहा. अमित शाह ने चुनावी रोडमैप को लेकर अहम निर्देश दिए हैं. बैठक में बीजेपी की सुपर 13 की टीम को लेकर चर्चा की गई. सुपर 13 की टीम ने अमित शाह के सामने अपनी रिपोर्ट रखी. अमित शाह ने पिछली बार हारी सीटों पर विशेष रणनीति बनाने को कहा है. हारी सीटों को जीतने के लिए क्या प्लानिंग की गई है, इसका ब्यौरा अमित शाह के सामने प्रदेश के बीजेपी नेताओं ने रखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details