भोपाल।मध्यप्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 दिन में दूसरी बार भोपाल पहुंचे. प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में अमित शाह ने प्रदेश के सभी बड़े नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर लंबी मंत्रणा की. बुधवार रात 8 बजे शुरू हुई ये बैठक करीब 3 घंटे चली. बैठक में अमित शाह ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों पर हुई प्रगित पर चर्चा की. इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अमित शाह का भोपाल आगमन पर स्वागत किया.
चुनावी तैयारियों की समीक्षा :बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भाग लिया. गृह मंत्री अमित शाह ने विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में बीजेपी की प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति में किस-किस नेता को शामिल किया जाए, इस पर काफी देर तक चर्चा हुई. इसके अलावा पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर नेताओं के बीच मंथन हुआ. बता दें कि इससे पहले अमित शाह ने 11 जुलाई को भोपाल में बैठक के लिए आए थे.