जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. राजौरी में एक जनसभा को संबोधित करने के कुछ घंटे बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार शाम श्रीनगर पहुंचे. जम्मू-कश्मीर प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अमित शाह का वरिष्ठ नागरिक, पुलिस अधिकारियों और कुछ भाजपा नेताओं ने स्वागत किया.
वह रात में राजभवन में ही रुकेंगे, जहां एलजी सिन्हा ने रात्रि भोज का आयोजन किया है. इसके बाद अमित शाह कल दोपहर दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. इसके अलावा सूत्रों की मानें तो कल सुबह शाह एक सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे, जिसमें एलजी मनोज सिन्हा, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और विभिन्न खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल होंगे.
अधिकारियों ने कहा कि बैठक की तवज्जो कश्मीर घाटी में गैर-स्थानीय लोगों पर हमलों से निपटने पर होगी. अधिकारियों ने कहा कि शाह श्रीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे और इसके बाद वह शाम में दिल्ली लौट जाएंगे. शाह के दौरे को लेकर घाटी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अधिकारियों ने कहा कि बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और हवाई निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल भी किया जा रहा है.