अहमदाबाद :गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को गांधीनगर में पुलिस मुख्यालय के सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने 'ई-एफआईआर' सेवा को भी लांच किया. वहीं, अन्य कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि शाह शनिवार सुबह गांधीनगर में राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में निगरानी और यातायात प्रबंधन के लिए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष का भी उद्घाटन करेंगे.
गुजरात: पुलिस मुख्यालय के सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष, ई-एफआईआर सेवा का शाह ने किया शुभारंभ - गांधीनगर पुलिस मुख्यालय न्यूज़
गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंच चुके हैं. यहां उन्होंने सबसे पहले गांधीनगर में पुलिस मुख्यालय के सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष और 'ई-एफआईआर' सेवा का शुभारंभ किया.
उल्लेखनीय है कि 'ई-एफआईआर' सेवा से लोग विभाग की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर ही वाहन या मोबाइल फोन की चोरी की शिकायत दर्ज करा सकेंगे. शाह पुलिसकर्मियों के लिए शरीर पर लगाए जाने वाले कैमरों की योजना की भी शुरुआत की.
अधिकारियों के मुताबिक, बाद में गृह मंत्री नव-निर्मित पुस्तकालय, आंगनवाड़ियों को पका हुआ भोजन देने वाली एक सामुदायिक रसोई और मनसा नगरपालिका द्वारा निर्मित एक हॉल का उद्घाटन करने के लिए गांधीनगर जिले के मनसा शहर जाएंगे. गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद शाह अपने पैतृक स्थान मनसा में सिविल अस्पताल और चंद्रासर झील का भी दौरा करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री रविवार को अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण की कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.