नई दिल्ली :गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक में आज वैश्विक आतंकी खतरे जैसी चुनौतियों की समीक्षा की गई. एक बयान में कहा गया गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई सुरक्षा समीक्षा के दौरान वैश्विक आतंकवादी खतरे, आतंकी वित्तपोषण, विदेशी आतंकवादियों की आवाजाही जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई.
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, अमित शाह के साथ बैठक में सुरक्षा, खुफिया एजेंसियों, सशस्त्र बलों की खुफिया इकाइयों, राजस्व के प्रमुख राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के डीजीपी शामिल हुए.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, बैठक के दौरान अधिकारियों ने आतंकवाद और वैश्विक आतंकी समूहों के निरंतर खतरों, आतंकी वित्तपोषण, नार्को-आतंकवाद, संगठित अपराध-आतंकवाद की सांठगांठ, साइबर क्षेत्र का अवैध उपयोग, विदेशी आतंकवादी लड़ाकों की आवाजाही पर प्रकाश डाला.