दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देर रात अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे अमित शाह, ऑक्सीजन प्लांट का करेंगे उद्घाटन - Amit Shah in Gujarat

अमित शाह आज शाम को गांधीनगर जिले में अपने पैतृक शहर मानसा पहुंचेंगे और वहां सरकारी अस्पताल का दौरा भी करेंगे.

देर रात अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे अमित शाह
देर रात अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे अमित शाह

By

Published : Oct 8, 2021, 1:33 AM IST

Updated : Oct 8, 2021, 6:07 AM IST

अहमदाबाद: गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार देर रात अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे. बता दें, अमित शाह शुक्रवार को गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर हैं.

इस दौरान वह गांधीनगर जिले के एक गांव में ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन सहित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही नवरात्रि के अवसर पर एक मंदिर भी जाएंगे.

जानकारी के मुताबिक शाह शुक्रवार दोपहर गांधीनगर रेलवे स्टेशन का दौरा करेंगे और स्टेशन के परिसर में स्थित चाय की दुकानों को महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए मिट्टी के कुल्लहड़ वितरित करने के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वह गांधीनगर जिले के कलोल तालुका के पनसर गांव में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का उद्घाटन करेंगे.

पढ़ें:यूपी के लिए शाह ने बनाई विशेष योजना, 'मिशन 4 करोड़' करेगी नैया पार

गांधीनगर से लोकसभा सांसद शाह वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

Last Updated : Oct 8, 2021, 6:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details