दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महिंद्रा ने 'जेवेलिन' नाम करवाया ट्रेडमार्क, XUV 700 का आ सकता है स्पेशल एडिशन - जेवलिन बाय महिंद्रा

Mahindra XUV700 में ब्रांड का नया लोगो (logo) दिया गया है. यह कंपनी की पहली गाड़ी होगी, जिसमें नया लोगो दिया गया है. नई XUV700 में नया AdrenoX यूजर इंटरफेस दिया गया है, इसमें Amazon का Alexa वर्चुअल असिस्टेंस है. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारत में 'जेवलिन' और 'जेवलिन बाय महिंद्रा' नाम को ट्रेडमार्क करवाया है.

XUV 700
XUV 700

By

Published : Aug 31, 2021, 8:51 PM IST

हैदराबाद : देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने अपने मोस्ट अवेटेड एसयूवी Mahindra XUV700 को लॉन्च कर दिया है. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारत में 'जेवलिन' और 'जेवलिन बाय महिंद्रा' नाम को ट्रेडमार्क करवाया है. मीडिया रिपोर्ट्स में माना जा रहा है कि नई नेमप्लेट (महिंद्रा जेवलिन) का उपयोग कंपनी की नई एसयूवी या महिंद्रा एक्सयूवी700 के स्पेशल एडिशन के लिए किए जाने की संभावना है. बताया यह भी जा रहा है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में जेवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा के टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के सम्मान में उनके लिए विशेष रूप से XUV700 एडिशन की डिजाइन की है.

ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra & Mahindra ने बीते दिनों अपनी धांसू SUV Mahindra XUV700 से पर्दा उठाया. जिसकी भारत में बंपर डिमांड है. महिंद्रा एक्सयूवी700 अपनी शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स को लेकर काफी चर्चा में है.

नए लोगो के साथ लॉन्च

Mahindra XUV700 में ब्रांड का नया लोगो (logo) दिया गया है. यह कंपनी की पहली गाड़ी होगी, जिसमें नया लोगो दिया गया है. नई XUV700 में नया AdrenoX यूजर इंटरफेस दिया गया है, इसमें Amazon का Alexa वर्चुअल असिस्टेंस है.

वहीं इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों का विकल्प दिया गया है. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प दिया गया है. इसके अलावा इसमें ऑप्शनल ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम भी दिया गया है. 7-सीटर Mahindra XUV700 में नया 2.0 लीटर का mStallion पेट्रोल इंजन है, जो 200bhp की पावर जेनरेट करेगा और 2.0 लीटर का mHawk डीजल इंजन है, जो 185bhp का पावर जेनरेट करेगा.

इस एसयूवी को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. महिंद्रा एक्सयूवी 700 की कीमत की बात करें तो इसे 16 लाख रुपये से 22 लाख रुपये की प्राइस रेंज के बीच भारत में लॉन्च किया गया है.

आपको बता दें महिंद्रा अपने पुणे स्थित प्लांट में नई महिंद्रा ई-केयूवी100 और महिंद्रा ई-एक्सयूवी300 के साथ अपने इलेक्ट्रिक वाहन उत्पाद लाइनअप का भी विस्तार करेगी. ई-केयूवी के 2022 की शुरुआत में आने की संभावना है, और ई-एक्सयूवी 300 अगले साल की दूसरी छमाही में आएगी. Mahindra XUV300 इलेक्ट्रिक SUV मेड-इन-इंडिया MESMA (महिंद्रा इलेक्ट्रिक स्केलेबल मॉड्यूलर आर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म को रेखांकित करने वाली ब्रांड की पहली प्रोडक्शन व्हीकल होगी. इसका सीधा मुकाबला भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार- Tata Nexon EV से होगा. हालांकि, ई-एक्सयूवी300 को अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी की तुलना में उच्च इलेक्ट्रिक रेंज देने की क्षमता वाली हो सकती है.

पढ़ेंःमहिन्द्रा की लेटेस्ट एसयूवी XUV700 लॉन्च, जानें फीचर्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details