हरिद्वार: ऑस्कर 2022 के विजेताओं का ऐलान हो गया है, लेकिन इस बार का ऑस्कर अवॉर्ड एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) की वजह से अधिक चर्चाओं में है. हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ अपनी कलाकारी की वजह से हमेशा चर्चाओं में रहे हैं. उनके फैंस हॉलीवुड ही नहीं भारत के साथ दुनियाभर में हैं. खुद विल स्मिथ भारत और यहां की सभ्यता को बेहद पसंद करते हैं. यही नहीं, स्मिथ का भारत के साथ धर्मनगरी हरिद्वार से भी गहरा संबंध है.
दरअसल, विल स्मिथ साल 2018 में हरिद्वार में एक विशेष अनुष्ठान के लिए भारत पहुंचे थे. यहां विल स्मिथ जाने-माने ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी के पास भारतीय सभ्यता और संस्कृति को जानने के लिए आए थे, इसके साथ ही हिंदू ग्रह नक्षत्रों के अनुसार पूजा पाठ करवाने के लिए भी वो यहां पहुंचे थे. प्रतीक मिश्रपुरी बताते हैं कि उस वक्त हॉलीवुड के ही एक कलाकार ने विल स्मिथ को उनके बारे में बताया था. कई दौर की फोन पर बातचीत के बाद उन्होंने भारत आने का फैसला लिया.
दरअसल, विल स्मिथ चाहते थे कि वो अपने फिल्मी करियर में एक बड़ा मुकाम हासिल करें. ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी ने उनके ग्रह नक्षत्रों को देखकर हरिद्वार शिव मंदिर में पूजा अनुष्ठान करवाया था. साथ ही भगवान शिव का अभिषेक और गंगा आरती में भी उन्हें शामिल किया था. प्रतीक मिश्रपुरी कई घंटों तक उनके साथ रहे थे. इतना ही नहीं, विल स्मिथ भी मां गंगा, भगवान शिव और पूजा अर्चना में बेहद रुचि दिखा रहे थे. प्रतीक मिश्रपुरी बताते हैं कि जब विल स्मिथ की जन्मपत्री देखी तो पाया कि उनके ग्रह नक्षत्र बेहद अच्छे हैं. उस समय शुक्र की युति तुला राशि के अंदर थी, इसके साथ ही उनके कुंडली में मंगल बहुत ज्यादा प्रबल था.
प्रतीक मिश्रपुरी बताते हैं कि इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए उनके करियर के सफर में और बेहतर चीजें हों, इसके लिए उन्होंने पूजा-पाठ करवाया था. उन्हें खुशी है कि हिंदू देवी देवताओं का आशीर्वाद उनके साथ रहा और आज वह ऑस्कर ले रहे हैं.