पूर्णिया: पूरे भारत वर्ष में होली (Holi 2022) में होलिका दहन की परम्परा है. होलिका हिरणकश्यप की बहन थी, जो अपने भाई के कहने पर प्रह्लाद को मारना चाहती थी, लेकिन खुद मर गई. इसके बाद से ही होलिका दहन शुरू हुआ. यह कहानी सब जानते हैं. लेकिन यह बहुत ही कम ही लोग जानते हैं कि जहां पर यह घटना घटी थी, वह जगह बिहार के पूर्णिया जिले में स्थित है. मान्यता है कि इस त्योहार को मनाने की शुरुआत बिहार के पूर्णिया जिले से ही हुई थी.
दरअसल, बिहार के पूर्णिया जिले के बनमनखी के सिकलीगढ़ धरहरा (Sikligarh Dharahara Of Banmankhi In Purnea) में आज भी होलिका दहन से जुड़े अवशेष बचे हैं. जहां भक्त प्रहलाद को बचाने के लिए खम्भे से भगवान नरसिंह का अवतार हुआ था और प्रहलाद को बचा लिया गया था. बनमनखी में होलिका दहन महोत्सव (Holika Dahan Festival in Banmankhi) धूमधाम से राजकीय महोत्सव के रूप में मनाया जाता है. यहां के लोग आज भी रंगों से नहीं बल्कि राख से होली (Purnea Me Rakh ki Holi) खेलते हैं.
भक्त प्रहलाद की जगह भस्म हो गई थी होलिका:कहा जाता है कि भगवान विष्णु ने भक्तों के कल्याण के लिए अपने अंश प्रहलाद को असुरराज की पत्नी कयाधु के गर्भ में भेज दिया. जन्म से ही भक्त प्रहलाद विष्णु भक्त था. जिससे हिरण्यकश्यप उसे अपना शत्रु समझने लगा था. अपने पुत्र को खत्म करने के लिए हिरण्यकश्यप ने होलिका के साथ प्रहलाद को अग्नि में जलाने की योजना बनाई. होलिका के पास एक ऐसी चादर थी जिस पर आग का कोई प्रभाव नहीं पड़ सकता था. योजना के अनुसार हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका को वही चादर लपेटकर प्रहलाद को गोद में बैठाकर आग लगा दी. तभी वहां मौजूद खम्भे से भगवान नरसिंह का अवतार हुआ. भक्त प्रहलाद बच गए और तेज हवा ने होलिका की चादर उड़ा दी. जिससे वो अग्नि में जल गई. ये वही स्थल है जहां होलिका दहन हुआ था और तभी से इस तिथि पर होली मनाई जाती है.
भगवान नरसिंह ने यहीं किया था हिरण्यकश्यप का वध: नरसिंह अवतार के इस मंदिर का दर्शन करने दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं और उनकी सभी मुरादें पूरी होती हैं. यहां हर वर्ष धूमधाम से होलिका दहन होता है और यहां होलिका जलने के बाद ही दूसरी जगह होलिका जलाई जाती है. यहां पर वह खंभा आज भी मौजूद है जिसके बारे में धारणा है कि इसी पत्थर के खंभे से भगवान नरसिंह ने अवतार लेकर हिरण्यकश्यप का वध किया था.