दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुष्कर और हरियाणा में सार्वजनिक तौर पर होली मनाने पर लगी रोक - Pushkar's Holi

सदियों से तीर्थ गुरु पुष्कर हिंदुओं के लिए प्रमुख धार्मिक केंद्र रहा है. यहां के आध्यात्मिक माहौल और नैसर्गिक सौंदर्य से विदेशी भी आकर्षित होकर चले आते हैं. ऐसे में पुष्कर मेले के बाद पुष्कर की कपड़ा फाड़ होली पर भी कोरोना का ग्रहण लग गया है. इसी तरह हरियाणा में होली को सार्वजनिक तौर मनाने पर रोक लगा दी गई है.

होली पर रोक
होली पर रोक

By

Published : Mar 24, 2021, 9:15 PM IST

अजमेर/चंडीगढ़ : कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कई राज्यों ने गाइडलाइंस जारी की हैं. इसके चलते पुष्कर में होली के सामूहिक आयोजन व हरियाणा में होली को सार्वजनिक तौर मनाने पर रोक लगा दी गई है.

जगतपिता ब्रह्मा की नगरी पुष्कर की पहचान अंतरराष्ट्रीय पटल पर धार्मिक और पर्यटन नगरी के रूप में है. पिछले एक दशक से पुष्कर की होली ने विश्वभर में अपनी पहचान बनाई है. पुष्कर मेले की तरह होली देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुकी थी. लेकिन इस बार होली का सामूहिक आयोजन नहीं होगा.

पुष्कर मेले के बाद अब होली पर भी कोरोना का ग्रहण लग गया है. लिहाजा पुष्कर के पर्यटन उद्योग की कमर टूट चुकी है. सदियों से तीर्थ गुरु पुष्कर हिंदुओं के लिए प्रमुख धार्मिक केंद्र रहा है. यहां के आध्यात्मिक माहौल और नैसर्गिक सौंदर्य से विदेशी भी आकर्षित होकर चले आते हैं. पुष्कर का पशु मेला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है. यही वह समय था जब बड़ी संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक पुष्कर आया करते थे. इससे पुष्कर के पर्यटन उद्योग की दिन दोगनी रात चौगुनी उन्नति हुई.

पुष्कर की कपड़ा फाड़ होली इस बार नहीं होगी आयोजित

पुष्कर के पर्यटन को और बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थानीय लोगों ने पुष्कर में कपड़ा फाड़ होली का आयोजन एक दशक पहले शुरू किया. धीरे-धीरे पुष्कर की होली देसी और विदेशी पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बन गई. हालात ये है कि होली से एक महीने पहले ही पुष्कर के तमाम होटल, गेस्ट हाउस बुक हो जाया करते थे. होली से पहले और बाद में करीब एक हफ्ता तक पर्यटकों का ठहराव हुआ करता था. छोटी-बड़ी दुकानें और होटल रेस्टोरेंट व्यवसाय को काफी फायदा मिलता था.

हरियाणा में होली का त्योहार सार्वजनिक तौर मनाने पर लगी रोक

वहीं दूसरी तरफ अब हरियाणा सरकार ने कोरोना के मद्देनजर होली का त्योहार सार्वजनिक तौर मनाने पर रोक लगा दी है. गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. बता दें कि हरियाणा में भी हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सरकार लगातार इस बात के लिए प्रयासरत है कि कैसे फिर से संक्रमितों की संख्या कम की जाए, इसके लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के तहत होली खेलने पर रोक लगाई गई है.

पढ़ें :वाराणसी : चिता भस्म से खेली जाती है महाश्मशान में होली

ABOUT THE AUTHOR

...view details