लखनऊ:टोक्यो ओलंपिक 2020 में हॉकी खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया. इसमें प्रत्येक खिलाड़ी ने अपना भरपूर योगदान दिया और विश्व में देश का नाम रोशन किया. ओलंपिक के इस मेडल में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी का भरपूर दम देखने को मिला.
वाराणसी के रहने वाले ललित उपाध्याय ने हॉकी में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को ओलंपिक में कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस बीच जीत के हीरो हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय से 'ईटीवी भारत' ने एक्सक्लूसिव बातचीत की.
सवाल: आप उत्तर प्रदेश से ही आते हैं, विश्व में आपने हॉकी का नाम रोशन किया है, कैसा लग रहा है?
जवाब:हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हॉकी में हमारे देश और प्रदेश का नाम रोशन हुआ है. क्योंकि ओलंपिक में पदक जीतना बहुत बड़ी बात होती है. इसके पीछे काफी लंबी यात्रा होती है. मैं बहुत ही शुक्रगुजार रहूंगा, अपनी स्टेट गवर्नमेंट का, जिसने ओलंपिक में जाने से पहले हमारे जितने भी खिलाड़ी थे, उन सभी को प्रोत्साहित किया था.
यह भी पढ़ें:टोक्यो पैरालंपिक हमारा अब तक का सबसे अच्छा खेल होगा : गुरशरण सिंह
साथ ही साथ हमारे यूपी के खेल विभाग ने भी प्रोत्साहन दिया. सबसे बड़ी बात है कि 40 साल बाद मेडल तो हॉकी में आया ही आया और 40 साल बाद ही यूपी में भी कोई मेडल आया है तो ओलंपिक में खास तौर पर. ऐसे में इससे ज्यादा सौभाग्य की बात नहीं हो सकती है.
सवाल: इस बार हमने कांस्य जीता है, गोल्ड में परिवर्तित होते हुए इसे कब देखेंगे?