रांची:भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी अब युवाओं को तेजी से अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. देश में पहली बार रांची में आयोजित एशियन वीमेंस हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की हौसला अफजाई के लिए जिस तरह से फैन पहुंच रहे हैं, उससे खिलाड़ी बेहद उत्साहित है.
जहां फैंस होंगे वहीं होगी हॉकी, जनवरी में होंगे ओलंपिक के क्वालिफाइंग मैच, बोले दिलीप तिर्की और भोलानाथ सिंह - Jharkhand news
शुक्रवार को जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में हुई हॉकी इंडिया की वार्षिक आमसभा में चेयरमैन दिलीप तिर्की ने कहा कि पिछले एक साल में हॉकी इंडिया ने कई क्षेत्रों में अच्छा परफॉर्म किया है. यहां उन्होंने कहा कि 13 से 19 जनवरी तक रांची के इसी स्टेडियम में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई मैच खेला जाएगा. Hockey Olympic Qualifying Match Will Be Held In Ranchi.
![जहां फैंस होंगे वहीं होगी हॉकी, जनवरी में होंगे ओलंपिक के क्वालिफाइंग मैच, बोले दिलीप तिर्की और भोलानाथ सिंह Olympic Qualifying Match Will Be Held In Ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-11-2023/1200-675-19933844-thumbnail-16x9-hockey.jpg)
Published : Nov 3, 2023, 5:31 PM IST
|Updated : Nov 3, 2023, 6:15 PM IST
हॉकी इंडिया की वार्षिक आमसभा शुक्रवार को जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में हुई. हॉकी इंडिया के चेयरमैन दिलीप तिर्की ने कहा कि पिछले एक साल में हॉकी इंडिया ने काफी डेवलप किया है. यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि हॉकी इंडिया के खिलाड़ी जिस तरीके से परफॉर्म कर रहे हैं, वह शानदार है. जूनियर बॉयज और गर्ल टीम एशियन कप में गोल्ड जीती है. उन खिलाड़ियों को दो-दो लाख का कैश अवार्ड दिया गया. मेंस एशियन चैंपियन ट्रॉफी में भी हम चैंपियन रहे. एशियन चैंपियन ट्रॉफी जो रांची में चल रही है, उसमें हमारी महिला टीम जबरदस्त फॉर्म में है. अभी जैसा प्रदर्शन हो रहा है, वह पहले जारी होता तो हम जरूर गोल्ड जीते होते.
हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने कहा कि 13 से 19 जनवरी तक रांची के इसी स्टेडियम में हॉकी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई मैच का आयोजन होने जा रहा है. इसमें तीन टीम ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेगी. भविष्य में हमारी कोशिश होगी कि यहां टूर्नामेंट का आयोजन होता रहे. उन्होंने कहा कि रांची में जिस तरह से खेल प्रेमी मैच देखने आ रहे हैं, उनके प्रति हॉकी इंडिया आभार व्यक्त करती है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्टेडियम की क्षमता कम होने की वजह से जिन खेल प्रेमियों को काफी इंतजार के बाद घर लौटना पड़ा, उनसे क्षमा मांगना चाहूंगा.
भोलानाथ सिंह ने कहा कि इस विषय पर बहुत जल्द सरकार से बात होगी और कोशिश होगी कि रांची में ऐसा बड़ा स्टेडियम बने, जहां बैठने की क्षमता ज्यादा हो ताकि किसी भी खेल प्रेमी को वापस न लौटना पड़े.