नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर, गोवा, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह और उत्तराखंड की यात्रा करेंगे. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. शाह पहले 14 अक्टूबर को गोवा जाएंगे और एक फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन करेंगे. वह राज्य सरकार के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.
मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार गृह मंत्री 15 से 17 अक्टूबर तक अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में रहेंगे और इस यात्रा के दौरान वह केंद्रशासित प्रदेश में अनेक विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे. वह सेलुलर जेल का दौरा कर सकते हैं और 'आजादी का अमृत महोत्सव' से संबंधित कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं.
अधिकारी के अनुसार शाह 23 से 25 अक्टूबर तक तीन दिन के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे. उनकी यह यात्रा केंद्र सरकार के महा संपर्क कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसमें 70 केंद्रीय मंत्री केंद्रशासित प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. इस यात्रा में शाह कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र के सुदूर इलाकों का दौरा करेंगे और अनेक विकास योजनाओं का जायजा लेंगे.