नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को पंजाब और दिल्ली के एक भाजपा प्रतिनिधिमंडल को 19 नवंबर को गुरु पर्व (गुरु नानक जयंती) से पहले करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने का आश्वासन दिया.
दिल्ली में अमित शाह के साथ बैठक के बाद भाजपा नेता अश्विनी शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, 'गृह मंत्री ने हमें आश्वासन दिया कि वह सभी आवश्यक कदम उठाएंगे ताकि गुरु पर्व (Gurpurab) से पहले करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोला जा सके.'
तिरुपति (आंध्र प्रदेश) में दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेने के बाद राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने के तुरंत बाद शाह ने नई दिल्ली में सुनहरी बाग स्थित अपने आवास पर भाजपा प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की.
शर्मा ने कहा कि कोविड महामारी के कारण करतारपुर कॉरिडोर लंबे समय से बंद है और अब जब भारत कोविड वैक्सीन की 100 करोड़ से अधिक डोज लगा चुका है और मामले भी कम हो रहे हैं, ऐसे में सरकार कॉरिडोर को फिर से खोलने के लिए निश्चित रूप से कदम उठा सकती है.
इससे पहले दिन में, भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोले जाने की अपील की.