दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिजबुल मुजाहिद्दीन का इनामी आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार, जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं में था शामिल - हिजबुल मुजाहिद्दीन

Delhi Terrorist Arrest: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने कुख्यात आतंकवादी अहमद मट्टू को गिरफ्तार किया है. यह हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर बताया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 4, 2024, 6:21 PM IST

Updated : Jan 4, 2024, 7:48 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने जम्मू कश्मीर में कई आतंकवादी घटनाओं में शामिल रहे कुख्यात आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन का मोस्टवांटेड आतंकवादी है. इसके ऊपर 10 लाख रुपए का इनाम भी घोषित था. स्पेशल सेल की स्पेशल पुलिस कमिश्नर हर गोविंद सिंह धालीवाल ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के बाद यह अंडरग्राउंड हो गया था.

जानकारी के अनुसार, स्पेशल सेल की टीम काफी समय से इसके पीछे लगी थी. इस आतंकवादी के बारे में स्पेशल सेल को लगातार इनपुट मिल रहा था. गिरफ्तार किए गए आतंकी की पहचान जावेद मट्टू के रूप में हुई है. यह हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर बताया जा रहा है. यह भी पता चला है कि यह रहने वाला तो जम्मू कश्मीर के शिवपुरी का है. लेकिन यह मौका देखकर पाकिस्तान भी जा चुका है. हाल में ही सोपोर में इसी आतंकवादी जावेद अहमद मट्टू के भाई ने अपने घर पर तिरंगा झंडा लहराया था.

दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धालीवाल का कहना है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों के समन्वय से जावेद मट्टू (जो A++ श्रेणी का आतंकवादी है) को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके कब्जे से एक पिस्टल, मैगजीन और चोरी की एक गाड़ी बरामद की गई. पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई करेगी. वह जम्मू-कश्मीर में 5 ग्रेनेड हमलों में भी शामिल था. वह अंतिम जीवित A++ नामित आतंकवादियों में से एक है, जो जम्मू-कश्मीर से है.

गौरतलब है कि दिसंबर में इजरायल एंबेसी के पास हुए धमाके के बाद उस मामले की छानबीन भी स्पेशल सेल की टीम कर रही है. उसी छानबीन की कड़ी में स्पेशल सेल की टीम अपने इंटेलिजेंस की मदद से दिल्ली से लेकर जम्मू तक आतंकी गतिविधियों में जुड़े आतंकवादियों का डाटा खंगाल रही है. इसी छानबीन में स्पेशल सेल को यह एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.

हालांकि, अभी इजरायल एंबेसी के पास हुए धमाके में स्पेशल सेल को कामयाबी नहीं मिली है. लेकिन जम्मू कश्मीर के इस मोस्ट वांटेड हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर को गिरफ्तार करके स्पेशल सेल की टीम ने बड़ी कामयाबी दिल्ली पुलिस को दिलाई है. इस आतंकवादी के बारे में विस्तृत पूछताछ करके आगे की ओर जानकारी स्पेशल सेल द्वारा मीडिया को दी जाएगी.

Last Updated : Jan 4, 2024, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details