सौरभ ने दोस्त को भी की थी मुस्लिम बनाने की कोशिश भोपाल। हिज्ब-उत-तहरीर संगठन के एमपी सरगना मोहम्मद सलीम उर्फ सौरभ राजवैध ने सिर्फ अपना ही धर्म नहीं बदला था, बल्कि उसने अपने करीबियों को भी इस्लाम से जोड़ने की कोशिश की थी. यह बात मोहम्मद सलीम (सौरभ राजवैध) के ही एक करीबी दोस्त तपेश तिवारी ने बताई. ईटीवी भारत के पास मौजूद एक वीडियो में तपेश बता रहा है कि "मैं सौरभ का दोस्त हूं और वो मुझे भी धीरे-धीरे मुसलमान बनाने की कोशिश कर रहा था. यहां तक कि सलीम के प्रभाव में आकर मैं मस्जिद में जाकर नमाज भी पढ़ी थी.
ऐसे किया इस्लाम अपनाने के लिए इंप्रेस: तपेश ने बताया कि "मोहम्मद सलीम (सौरभ) ने 2010 में मुझे जाकिर नाइक के वीडियो सुनने के लिए कहा और कई सीडी, किताबें और मेमोरी कार्ड भी दिए, इसके बाद मैंने घर जाकर जाकिर नाइक के वीडियो देखे. इसके पहले मुझे सौरभ ने डॉक्टर कमाल से मिलवाया था, उसने कहा था कि ये अल्लाह वाले हैं. उनके साथ मैंने जहांगीराबाद में चाय पी थी, डॉ. कमाल और सौरभ ने मुझसे कहा कि आप इस्लाम धर्म अपनाइए, लेकिन मुझे कुरान डराने वाला लगा. इसके बाद सौरभ ने मुझे हदीस(कुरान की आयतें) दीं, इससे मैं बहुत इंप्रेस हुआ."
मस्जिद लेकर गया, नॉनवेज ऑफर किया:तपेश ने कहा कि "सौरभ मुझे मस्जिद लेकर गया, वहां पार्टी भी हुई थी, जिसमें खाने में नॉन वेज था. मैंने मना कर दिया तो सौरभ ने मुझे नॉन वेज खाने पर मुझे बहुत सारा ज्ञान दिया. कहने लगे यह अल्हा का है. इतना ही नहीं सौरभ ने मुझे इस्लाम कबूल कराने के लिए अपनी पत्नी का उदाहरण भी दिया और कि इंशाअल्लाह अब तो मेरी पत्नी भी इस्लाम कबूल कर चुकी है, तू भी कर ले, गलत राह पर चल रहा है तू."
- हिज्ब उत तहरीर के 16 सदस्य कोर्ट में हुए पेश, 10 पुलिस तो 6 को भेजा ज्यूडिशियल रिमांड पर
- जाकिर नाईक और डॉ. कमाल ने बनाया सौरव को सलीम, ETV भारत से बोले पिता अशोक राजवैद्य
- सौरभ से सलीम बना हिज्ब-उत-तहरीर का सरगना! सुनें पत्नी के मानसी से सुरभी और फिर राहिला बनने की कहानी, उसी की जुबानी
- हिज्ब-उत-तहरीर के सदस्यों पर CM का बयान, MP को नहीं बनने देंगे केरल स्टोरी
आतंकी नहीं है सौरभ, मिली होगी जिम्मेदारी: तपेश ने बताया कि "यह लोग (सौरभ का सरगना) कैसे ब्रेन वॉश करते है, यह मैंने देखा है. वे सनातन धर्म से बेहतर इस्लाम धर्म को बताते है, इसके लिए वो किताबें पढ़ते हैं. हम चूंकि अपने धर्म का ज्यादा पढ़े नहीं होते है, तो उनका धर्म बेहतर लगने लगता है. जो मुझे लगा था." तपेश ने सौरभ को इस्लाम समर्थक बताया, लेकिन साथ ही उसे आतंकी मानने से इंकार कर दिया. उसने कहा "या तो सौरभ को पता ही नहीं होगा कि वो इस्लाम से जुड़ते-जुड़ते किसी ऐसे संगठन से जुड़ गया जो आतंकी गतिविधि में है. मुझे व्यक्तिगत नहीं लगता कि वो किसी आतंकी गतिविधि में जुड़ सकता है, हां उसे हिंदुओं को कन्वर्ट करके मुसलमान बनाने की जिम्मेदारी जरूर दी गई होगी."