रुद्रपुर : उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. यहां HIV पॉजिटिव महिला ने 15 साल के लड़के के साथ शारीरिक संबंध बनाकर उसकी जिंदगी बर्बाद (woman arrested for sex assault with nephew in uttarakhand) कर दी. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. महिला और पीड़ित रिश्ते में चाची-भतीजा है.
नाबालिग लड़के के पिता ने थाने में तहरीर देकर कहा कि उनके बेटे की उम्र 15 साल है. बेटे की चाची ने बहला फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए (HIV positive aunt made illicit relationship with nephew in udhamsingh nagar) हैं. ये सिलसिला काफी दिनों से चल रहा था और एक दिन घरवालों ने दोनों को आपस में आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया. इसके बाद चाची-भतीजे के नाजायज संबंध को लेकर घर में काफी हंगामा हुआ. उस पर महिला पहले से ही एचआईवी पॉजिटिव थी.