रामपुर : भारतीय किसान यूनियन के जिला कार्यालय पर बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जो भी लखीमपुर खीरी का आरोपी है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और गृह राज्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी और गृह मंत्री अपना इस्तीफा नहीं देंगे, तब तक मृतक परिवार वालों को इंसाफ नहीं मिल पाएगा. किसानों को जानबूझकर गाड़ियों से कुचला गया है.
राकेश टिकैत ने लखीमपुर की घटना को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी और मंत्री को इस्तीफा देने के लिए 12 तारीख तक का समय सरकार को दिया गया है. अगर मांग पूरी नहीं हुई तो पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा. आंदोलन की रूपरेखा 12 तारीख को तय की जाएगी. सरकार ने पांच लोगों को मुआवजा दिया है. जिन पांच लोगों की मौत हुई है, उनमें किसान भी थे और एक पत्रकार भी. उनको इंसाफ तब मिलेगा, जब आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्र (Union Minister of State for Home Ajay Mishra) इस्तीफा देंगें.