उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सड़क हादसों का पुराना इतिहास रहा है. रविवार शाम को यमुना घाटी में डामटा के पास हरबर्टपुर-यमुनोत्री हाईवे पर जो सड़क हादसा हुआ, वो अबतक का सबसे भीषण सड़क हादसा था, जिसमें 26 तीर्थयात्रियों की मौत हुई. उत्तराखंड में सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं यमुनोत्री के बजाए गंगोत्री हाईवे पर हुई हैं. उत्तरकाशी में हुई सड़क दुर्घटनाओं पर एक नजर...
उत्तरकाशी में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2019 में जिलेभर में कुल 23 सड़क दुर्घटनाएं हुईं. इन 23 में 18 लोगों की जान गई थी, जबकि 43 लोग घायल हुए थे. इसके अलावा साल 2020 में तीन सड़क दुर्घटनाओं में 13 व्यक्तियों की मौत हुई है. वर्ष 2021 में सड़क दुर्घटनाओं पर कुछ अंकुश लगा. इस साल 2022 चारधाम यात्रा के दौरान जनपद उत्तरकाशी में यह तीसरी बड़ी सड़क दुर्घटना है. पहली दो दुर्घटनाओं में पांच तीर्थयात्रियों की मौत हुई है, जबकि रविवार को हुई दुर्घटना बेहद ही डरावनी रही.
- उत्तरकाशी में हुई बड़ी दुर्घटनाएं-गंगोत्री हाईवे पर 20 सिंतबर 1995 को एक बस भागीरथी में समा गई थी, जिसमें 70 व्यक्तियों की मौत हो गई थी.
- इसके बाद गंगोत्री हाईवे पर ही 9 जुलाई 2006 को नालूपानी के पास बस खाई में गिरने से 22 व्यक्तियों की मौत.
- गंगोत्री हाईवे पर ही 3 जुलाई 2008 को नाकुरी के पास बस खाई में गिर गई थी. इस हादसे में भी 13 लोगों की जान चली गई थी.
- 21 जुलाई 2008 को सुक्खीटॉप के पास बस खाई में गिरने से 14 व्यक्तियों की मौत (गंगोत्री हाईवे)
- 4 जुलाई 2009 को भटवाड़ी गंगनानी के बीच में बस भागीरथी में गिरने से 40 व्यक्तियों की मौत (गंगोत्री हाईवे).
- 10 जुलाई 2009 को नालूपानी में टैक्सी गिरने से 12 व्यक्तियों की मौत (गंगोत्री हाईवे).
- 1 अगस्त 2010 को भटवाड़ी के डबरानी के पास ट्रक गिरने से 27 व्यक्तियों की मौत (गंगोत्री हाईवे).
- 16 जुलाई 2012 को संगलाई के पास मैक्स खाई में गिरने से पांच ग्रामीणों की मौत (गंगोत्री हाईवे).
- 29 जुलाई 2013 को मोरी के पांव तल्ला के पास बस गिरने से 13 व्यक्तियों की मौत, 20 घायल (मोरी नैटवाड़ संपर्क मार्ग).
- 23 मई 2017 को नालूपानी के पास बस गिरने से 27 तीर्थयात्रियों की मौत (गंगोत्री हाईवे).
- 4 जून 2017 को भटवाड़ी हेल्गूगाड़ के पास टैक्सी गिरने से 12 व्यक्तियों की मौत (गंगोत्री हाईवे).
- 3 सितंबर 2018 को भटवाडी संगलाई के पास टैंपो ट्रैवलर गिरने से 14 तीर्थयात्रियों की मौत (गंगोत्री हाईवे).
- 5 अक्टूबर 2018 को भटवाड़ी सुनगर के पास हुए हुए टैंपो ट्रैवलर में 10 तीर्थयात्रियों की मौत (गंगोत्री हाईवे).
- 18 नवंबर 2018 को डामटा के निकट किमथात के पास बस दुर्घटना, 14 व्यक्तियों की मौत, 14 घायल (हर्बटपुर-यमुनोत्री हाईवे).
- 5 जून 2022 को डामटा के निकट बस दुर्घटना 26 तीर्थयात्रियों की मौत, 4 घायल (हरबर्टपुर-यमुनोत्री हाईवे).