दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सात अक्टूबर : मदर टेरेसा को 'मिशनरीज ऑफ चैरिटी' की स्थापना की इजाजत मिली - मिशनरीज ऑफ चैरिटी

मदर टेरेसा को 7 अक्टूबर 1950 को वेटिकन से मिशनरीज ऑफ चैरिटी' की स्थापना करने की इजाजत मिली थी. जानिए और क्या-क्या हुआ था इस दिन...

history
history

By

Published : Oct 7, 2021, 5:00 AM IST

नई दिल्ली : मदर टेरेसा का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है और गरीबों तथा वंचितों के लिए उनकी सेवा के बारे में भी सभी जानते हैं. मदर टेरेसा को 7 अक्टूबर 1950 को वेटिकन से मिशनरीज ऑफ चैरिटी' की स्थापना करने की इजाजत मिली थी और इसकी शुरुआत उन्होंने कलकत्ता (अब कोलकाता) से की.

मदर टेरेसा द्वारा स्थापित की गई पहली संस्था में केवल 13 सदस्य थे, लेकिन उनसे जुड़े लोगों के सेवाभाव और गरीबों के लिए कुछ करने के जज्बे के दम पर आज संस्थान से जुड़े हजारों लोग देशभर में सैकड़ों अनाथालय, अस्पताल और धर्मार्थ केन्द्रों का संचालन कर रहे हैं.

देश और दुनिया के इतिहास में सात अक्टूबर की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1586 : मुगल बादशाह अकबर की सेना ने कश्मीर में प्रवेश किया. चक वंश के शासक युसुफ शाह चक के आत्मसमर्पण करने के कारण कश्मीर पर मुगलों का कब्जा.

1708 : सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी का नांदेड़ में निधन. उनपर अफगानिस्तान के एक हत्यारे गुल खान ने 19 सितंबर को चाकू से हमला किया था.

1914 : ठुमरी और गजल की बेहतरीन गायिका बेगम अख्तर का जन्म. अपनी विशिष्ट आवाज एवं अनूठे अंदाज के दम पर बेगम अख्तर ने गायकी में प्रसिद्धि हासिल की.

1931 : दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद के खिलाफ अभियान चलाने वाले डेसमंड टूटू का जन्म. 1984 में उन्हें नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

1950 : मदर टेरेसा ने 'मिशनरीज ऑफ चैरिटी' की स्थापना की. पहला केन्द्र कलकत्ता (अब कोलकाता) में खोला गया.

1996 : केबल न्यूज नेटवर्क फॉक्स न्यूज चैनल की अमेरिका में शुरुआत.

2001 : अफगानिस्तान पर अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के विमानों ने गोलीबारी की. 11 सितंबर के आतंकवादी हमलों से आहत अमेरिका ने तालिबान के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details