दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

29 अप्रैल : लाल किले की नींव पड़ी, चित्रकार राजा रवि वर्मा का जन्म - history of 29 april in history

29 अप्रैल आज के ही दिन दिल्ली में लाल किले की नींव रखी गयी. इसके साथ ही महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका के ट्रांसवाल हाईकोर्ट में लीगल प्रेक्टिस शुरू की और वहां ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन की स्थापना की. पढ़ें विस्तार से...

history of 29 april
history of 29 april

By

Published : Apr 29, 2021, 5:00 AM IST

नई दिल्ली : हर वक्त दौड़ती भागती दिल्ली के बीचों-बीच लाल बलुआ पत्थर से बनी एक खूबसूरत इमारत के सामने से गुजरें तो पल भर को नजर ठहर जाती हैं. पांचवे मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा तामीर कराए गए इस ऐतिहासिक लाल किले को वर्ष 2007 में युनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में चुना. शानदार गुंबदों, बेहतरीन मेहराबों और जालीदार छज्जों से सजी यह इमारत, बेहतरीन स्थापत्य कला और बेमिसाल कारीगरी का नमूना है.

देश के इतिहास में इसके महत्व का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आजादी के बाद से हर वर्ष 15 अगस्त को लालकिले की प्राचीर से देश के प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करते हैं. इतिहास के पन्नों को पलटें तो मालूम पड़ता है कि लाल किले की नींव 1639 में 29 अप्रैल के दिन ही रखी गई थी.

इस दिन का विश्व की ऐतिहासिक इमारतों में शुमार बकिंघम पैलेस के लिए भी खास महत्व है. दरअसल 1993 में आज ही के दिन ब्रिटिश राजशाही के इस आवास को आम जनता के लिए खोल दिया गया था. इससे पहले तक साल के कुछ ही दिनों में इसे आम जनता के लिए खोला जाता था, लेकिन अब लोग पूरे साल टिकट खरीदकर इस शाही इमारत के कुछ हिस्से का दीदार कर सकते हैं.

इस दिन की अन्य घटनाओं की बात करें तो, पिछले वर्ष 29 अप्रैल को देश में कोविड के संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों की संख्या एक हजार का आंकड़ा पार कर गई. इसके अलावा हिंदी फिल्मों के सर्वाधिक सशक्त और प्रतिभाशाली अभिनेताओं में शुमार इरफान खान भी 29 अप्रैल के दिन कैंसर के एक दुर्लभ प्रकार से जूझते हुए इस दुनिया से विदा हो गए.

इतिहास में 29 अप्रैल की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटना

  • 1661 : चीन के मिंग वंश ने ताइवान पर कब्जा किया.
  • 1639 : दिल्ली में लाल किले की नींव रखी गयी.
  • 1813 : अमेरिका में जेएफ हम्मेल ने रबर का पेटेंट कराया.
  • 1848 : सुप्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा का जन्म.
  • 1903 : महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका के ट्रांसवाल हाईकोर्ट में लीगल प्रेक्टिस शुरू की और वहां ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन की स्थापना की .
  • 1920 : महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम का निधन.
  • 1930 : ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेलीफोन सेवा की शुरुआत.
  • 1939 : नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया.
  • 1978 : अफगानिस्तान के विद्रोही गुट ने सत्ता हासिल की. काबुल रेडियो पर घोषणा की गई कि उपराष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वायुसेना अध्यक्ष लड़ाई में मारे गये हैं.
  • 1991 : बांग्लादेश के चटगांव में आए चक्रवाती तूफान में एक लाख 38 हजार लोग मारे गए और दस लाख लोग बेघर हो गए.
  • 1993 : पहली बार बकिंघम पैलेस को आम जनता के लिए खोला गया और जिसे देखने के लिए आठ पाउंड का टिकट लगा.
  • 2005 : सीरिया ने लेबनान से अपनी सेना को वापस बुलाया.
  • 2011 : लंदन के ऐतिहासिक चर्च वेस्टमिंस्टर एबे में ब्रिटिश राजकुमार विलियम और केट मिड्लटन का विवाह हुआ.
  • 2020 : हिंदी सिने जगत के प्रतिभावान अभिनेता इरफान खान का कैंसर से निधन.
  • 2020 : कोविड-19 के संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या एक हजार का आंकड़ा पार कर गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details