दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

27 अप्रैल : मुगल सल्तनत से जुड़ी बड़ी घटनाओं का गवाह - सैन्य संधि पर हस्ताक्षर

27 अप्रैल के दिन मुगल शासकों से जुड़ी तीन बड़ी घटनाएं इतिहास का हिस्सा बनीं. आज ही के दिन मुगल बादशाह मोहम्मद शाह का निधन हुआ. साथ ही बाबर दिल्ली का सुलतान बना. पढ़ें विस्तार से...

history of 27 april
history of 27 april

By

Published : Apr 27, 2021, 5:00 AM IST

नई दिल्ली: साल के चौथे महीने का यह 27वां दिन कई छोटी बड़ी घटनाओं का गवाह रहा है. इनमें कुछ इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गईं तो कुछ भुला दी गईं. भारत में मुगल सल्तनत के इतिहास में 27 अप्रैल का खास महत्व है. इस दिन मुगल शासकों से जुड़ी तीन बड़ी घटनाएं इतिहास का हिस्सा बनीं. 1526 में 27 अप्रैल के दिन ही बाबर ने दिल्ली का तख्तो ताज संभाला था. 1606 में बादशाह जहांगीर ने आज ही के दिन बगावत पर उतरे अपने पुत्र खुसरो को गिरफ्तार किया और 1748 में एक बार फिर वह 27 अप्रैल का ही दिन था जब मुगल बादशाह मोहम्मद शाह का निधन हुआ.

देश दुनिया के इतिहास में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटना

  • 1526 : बाबर दिल्ली का सुलतान बना.
  • 1606 : शहजादा खुसरो को बादशाह जहांगीर ने गिरफ्तार किया. खुसरो ने 6 अप्रैल को बगावत का एलान किया था.
  • 1662 : नीदरलैंड और फ्रांस ने सैन्य संधि पर हस्ताक्षर किए.
  • 1748 : मुगल बादशाह मोहम्मद शाह का निधन.
  • 1848 : कलकत्ता विश्वविद्यालय ने महिलाओं को विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में पात्रता के लिए पहली मंजूरी दी.
  • 1912 : सशक्त हावभाव, चेहरे पर बच्चों जैसी मुस्कुराहट, जिंदगी से भरपूर, रंगमंच और फिल्मों की महान अदाकारा जोहरा सहगल का जन्म.
  • 1945 : दूसरे विश्व युद्ध में नाजी नेता हिटलर की सेनाओं के खिलाफ अमेरिका, ब्रिटेन और सोवियत संघ की सेनाओं ने मिलकर मोर्चा बांधा. जर्मनी में एल्बे नदी के किनारे अमेरिका और सोवियत संघ की सेनाओं के बीच पहली मुलाकात.
  • 1960 : नई दिल्ली में नेशनल डिफेंस कॉलेज की शुरुआत.
  • 1961: सियरा लिओन की आजादी का दिन. यह पश्चिम अफ्रीकी देश तकरीबन डेढ़ सौ साल तक ब्रिटेन के अधीन रहा. आधी रात को हरी, सफ़ेद और नीली पट्टियों वाला देश का ध्वज फहराया गया.
  • 1967 : अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया.
  • 1972 : अंतरिक्ष यान अपोलो 16 पृथ्वी पर वापस लौटा.
  • 1989 : बांग्लादेश में तूफान से 500 लोगों की मौत.
  • 1993 : अफगानिस्तानी विमान एएनएस 32 दुर्घटनाग्रस्त होने से 76 लोगों की मौत.
  • 2020 : देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 886 हुई, संक्रमितों का आंकड़ा 28,380 पर पहुंचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details