दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

23 फरवरी : हिंदी सिने जगत की सबसे खूबसूरत अदाकारा मधुबाला की पुण्यतिथि - actress madhubala

23 फरवरी को खूबसूरती और अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली मधुबाला की पुण्यतिथि है. देश दुनिया के इतिहास में 23 फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है...

history
history

By

Published : Feb 23, 2021, 6:00 AM IST

Updated : Feb 23, 2021, 6:55 AM IST

नई दिल्ली : किसी खूबसूरत चेहरे को देखते ही बेसाख्ता मुंह से निकल पड़ता है कि इसे ऊपर वाले ने फुरसत में बनाया है. हिंदी फिल्मों की सबसे हसीन अदाकारा मधुबाला के बारे में बेशक यह बात कही जा सकती है. मधुबाला ने हर तरह की फिल्मों में अपनी खूबसूरती और अदाकारी का जलवा बिखेरा. फिर चाहे वह मुगलिया सजधज वाली 'मुगले आजम' हो या फिर किशोर कुमार और बंधुओं के हास्य से भरी 'चलती का नाम गाड़ी', मधुबाला के दिलकश और शोख अंदाज ने इन्हें यादगार बना दिया.

14 फरवरी 1933 को जन्मी मधुबाला को उनकी खूबसूरती के चलते 'वीनस आफ हिंदी सिनेमा' कहा गया. फिल्मी दुनिया में मधुबाला का सफर बहुत छोटा रहा और उन्होंने मात्र 36 साल की उम्र में 23 फरवरी 1969 को दम तोड़ दिया.

देश दुनिया के इतिहास में 23 फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

1768 : कर्नल स्मिथ ने हैदराबाद के निजाम के साथ शांति संधि पर दस्तख्त किए, जिसके तहत निजाम ने ब्रिटिश हुकूमत का आधिपत्य स्वीकार कर लिया.

1886 : अमेरिका के आविष्कारक और रसायनशास्त्री मार्टिन हेल ने अल्यूमिनियम की खोज की.

1945 : अमेरिका ने जापान के कब्जे वाले टापू ईवो जीमा पर अपना परचम फहराया. इस टापू की स्थिति सामरिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण थी.

1952 : कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम पारित.

1964 : चीन ने अपनी स्थिति में बदलाव करते हुए कश्मीर मसले पर पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया.

1969 : हिंदी सिनेमा की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा मधुबाला का निधन.

1981 : स्पेन में दक्षिणपंथी सेना ने सरकार का तख्ता पलट दिया, जिससे राजनीतिक अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गई.

2004 : हिन्दी फिल्मों के प्रतिभाशाली अभिनेता, पटकथा-लेखक, निर्माता, निर्देशक और सम्पादक विजय आनन्द का निधन. उनकी फिल्म 'गाइड' को भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में शुमार किया जाता है.

2006 : भारत ने पाकिस्तान को सर्वाधिक तरजीह प्राप्त राष्ट्र का दर्जा देने की सिफारिश मंजूर कर ली.

2009 : फिल्मों और टेलीविजन कार्यक्रमों में धूम्रपान के दृश्य दिखाने पर लगा प्रतिबंध समाप्त कर दिया गया.

2010 : कतर ने भारत के मशहूर चित्रकार एम.एफ.हुसैन को अपने देश की नागरिकता दी.

2020 : अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) ने एक महत्वपूर्ण आदेश में म्यांमार से रोहिंग्या आबादी को सुरक्षा देने को कहा.

2020 : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ब्रिटिश सरकार के ब्रेक्जिट कानून को मंजूरी दी.

2020 : भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक में भारत 80वें स्थान पर लुढ़का. डेनमार्क और न्यूजीलैंड संयुक्त रूप से शीष पर बने रहे.

Last Updated : Feb 23, 2021, 6:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details