दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

19 जुलाई : देश के 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण - निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण

19 जुलाई, 1969 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 4 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर दिया था. जानिए और क्या-क्या हुआ था इस दिन...

history
history

By

Published : Jul 19, 2021, 5:00 AM IST

नई दिल्ली : देश के बैंकिंग इतिहास में 19 जुलाई को महत्वपूर्ण माना जाता है. दरअसल तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 19 जुलाई, 1969 को 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर दिया था. इन बैंकों पर अधिकतर बड़े औद्योगिक घरानों का कब्ज़ा था. राष्ट्रीयकरण का दूसरा दौर 1980 में आया, जिसके तहत सात और बैंकों को राष्ट्रीयकृत किया गया.

देश-दुनिया के इतिहास में 19 जुलाई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

  • 1827 : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत मंगल पांडे का जन्‍म.
  • 1848 : न्यूयॉर्क के सिनिका फॉल्स में पहले महिला अधिकार सम्मेलन का आयोजन.
  • 1870 : फ्रांस ने पर्शिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
  • 1900 : फ्रांस की राजधानी पेरिस में पहली मेट्रो रेल चली. दुनिया की पहली मेट्रो सेवा लंदन में शुरू हो चुकी थी.
  • 1940 : एडोल्फ हिटलर ने ग्रेट ब्रिटेन को आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया.
  • 1969 : अपोलो द्वितीय के अंतरिक्ष यात्री नील आर्म स्ट्रांग और एडविन एल्ड्रीन ने यान से बाहर निकलकर चंद्रमा की कक्षा में चहलकदमी की.
  • 1969 : भारत सरकार ने देश के चौदह बड़े बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया.
  • 1974 : क्रांतिकारी उधम सिंह की अस्थियों को लंदन से नई दिल्ली लाया गया.
  • 2001 : नेपाल के प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया.
  • 2003 : रूस के अंतरिक्ष यात्री यूरी माले थान्को अंतरिक्ष में शादी रचाने वाले पहले व्यक्ति बने.
  • 2004 : तीन बार टाले जाने के बाद दुनिया के सबसे बड़े दूर संचार उपग्रह को लेकर एरियन-5 फ़्रेंच गुयाना के कोरू प्रक्षेपण केन्द्र से रवाना.
  • 2005 : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमेरिकी कांग्रेस को सम्बोधित किया.
  • 2008 : अमेरिका ने प्रशान्त महासागर में लक्ष्य निर्धारित कर लम्बी दूरी तक मार कर सकने में सक्षम मिसाइल का परीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details