दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

18 जुलाई : आजादी के बाद का स्वरूप तय करने वाला भारत स्वतंत्रता विधेयक पारित

18 जुलाई का दिन भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में महत्वपूर्ण है. इस दिन ब्रिटिश संसद द्वारा पारित भारत स्वतंत्रता अधिनियम को ब्रिटेन के सम्राट द्वारा मंजूरी दी गई थी.

history
history

By

Published : Jul 18, 2021, 1:30 PM IST

नई दिल्ली : हर दिन इतिहास के झरोखों से अतीत का सफर करते हुए आज हम साल के 199वें दिन पर आ पहुंचे हैं. अब इस साल के 166 दिन बाकी हैं. 18 जुलाई का दिन भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में महत्वपूर्ण है. तीन जून 1947 को प्रस्तुत की गई माउंटबेटन योजना के आधार पर ब्रिटिश संसद में चार जुलाई, 1947 को भारत स्वतंत्रता विधेयक पेश किया गया था. इसे 18 जुलाई, 1947 को सम्राट ने मंजूरी प्रदान की.

यह विधेयक स्वतंत्र भारत के स्वरूप के निर्धारण के लिए था और इसी में भारत की आजादी की तारीख 15 अगस्त 1947 तय की गई थी. इसी के तहत विभाजन के बाद भारत और पाकिस्तान की सीमाएं निर्धारित करने के लिए एक सीमा आयोग के गठन की बात कही गई थी और इसी के तहत पंजाब और बंगाल के विभाजन का प्रावधान किया गया था.

देश दुनिया के इतिहास में 18 जुलाई की तारीख पर दर्ज अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:- 1290 : इंग्लैंड के किंग एडवर्ड ने यहूदियों के निष्कासन का आदेश दिया.

1630 : स्पेन के सैनिकों ने इटली के मंतुआ प्रांत पर कब्जा किया.

1743 : साप्ताहिक अखबार न्यूयार्क में दुनिया में पहली बार आधे पृष्ठ का विज्ञापन प्रकाशित हुआ.

1781 : ब्रिटेन के विख्यात खगोल शास्त्री विलियम हरशल ने आकाश गंगा की वास्तविकता का पता लगाया.

1857 : बंबई विश्वविद्यालय की स्थापना.

1872 : ब्रिटेन में चुनाव में गुप्त मतदान अधिनियम आया. इससे पहले मतदान खुले तौर पर किए जाते थे.

1918 : नोबेल पुरस्कार से सम्मानित दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला का जन्म.

1947 : ब्रिटिश संसद द्वारा पारित भारत स्वतंत्रता अधिनियम को ब्रिटेन के सम्राट द्वारा मंजूरी दी गई.

1951 : उरुग्वे ने संविधान स्वीकार किया.

1955 : परमाणु ऊर्जा से उत्पादित बिजली को व्यावसायिक रूप से पहली बार बेचा गया.

1963 : सीरिया में सैन्य तख्तापलट विफल.

1968 : कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में इंटेल कॉरपोरेशन की स्थापना.

1977 : वियतनाम संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बना.

1980 : पूर्ण रूप से भारत में निर्मित उपग्रह 'रोहिणी-1' पृथ्वी की कक्षा में स्थापित.

1985 : सोवियत रूस ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया.

2010 : केरल के प्रोफेसर जोसफ पर आठ लोगों ने हमला किया और उनपर इस्लाम के अपमान का आरोप लगाते हुए उनके हाथ काट डाले.

2012 : किम जोंग उन को आधिकारिक तौर पर उत्तर कोरिया का सर्वोच्च नेता नियुक्त किया गया.

2012 : भारत के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना का निधन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details