दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

13 मार्च : जलियांवाला बाग का प्रतिशोध लेने लंदन पहुंचे ऊधम सिंह, उस्ताद विलायत खां का निधन - जलियांवाला बाग नरसंहार

13 मार्च के दिन जलियांवाला बाग नरसंहार के प्रतिशोध स्वरूप लंदन जाकर पंजाब के तत्कालीन लेफ्टिनेंट गर्वनर माइकल ओ डायर की हत्या कर दी थी. इसके साथ ही प्रेस अधिनियम-वर्नाकुलर प्रेस एक्ट पारित किया. पढ़ें विस्तार से...

history of 13 march
history of 13 march

By

Published : Mar 13, 2021, 5:01 AM IST

नई दिल्ली : देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए सैकड़ों युवाओं ने जान की बाजी लगा दी थी. ऐसे ही एक महान क्रांतिकारी थे, पंजाब में जन्मे भारत माता के अमर सपूत ऊधम सिंह.

ऊधम सिंह ने बर्बर जलियांवाला बाग नरसंहार के प्रतिशोध स्वरूप लंदन जाकर पंजाब के तत्कालीन लेफ्टिनेंट गर्वनर माइकल ओ डायर की हत्या कर दी थी. इस आजादी के दीवाने ने 13 मार्च,1940 को उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर प्रतिशोध लिया और बहादुरी की एक मिसाल कायम की.

इतिहास में 13 मार्च की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटना

  • 1781: खगोलशास्त्री विलियम हर्शेल ने यूरेनस ग्रह का पता लगाया.
  • 1800: मराठा साम्राज्य को अपनी योग्यता से शिखर पर पहुंचाने वाले राजनेता नाना फडणवीस का निधन.
  • 1878 : भारतीय भाषाओं के लिए देसी प्रेस अधिनियम-वर्नाकुलर प्रेस एक्ट पारित किया. इसके अगले ही दिन अमृत बाजार पत्रिका को अंग्रेजी पत्र के रूप में प्रकाशित किया जाने लगा.
  • 1881: रूसी शासक अलेक्जेंडर द्वितीय की हत्या.
  • 1892 : बॉम्बे-तांसा वाटर वर्क्स को खोला गया.
  • 1940 : पंजाब के पूर्व गवर्नर माइकल ओ डायर को लंदन में उधम सिंह उर्फ मोहम्मद सिंह आजाद ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसे 1919 के जलियांवाला बाग के नरसंहार के प्रतिशोध के तौर पर देखा गया.
  • 1956: न्यूजीलैंड ने टेस्ट क्रिकेट खेलने का दर्जा मिलने के 26 साल बाद अपनी पहली जीत हासिल की.
  • 1963 : विभिन्न खेलों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार प्रदान करने का एलान किया गया.
  • 1992: तुर्की में आए भूकंप से करीब 500 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग बेघर हो गए.
  • 1997: मदर टेरेसा की उत्तराधिकारी के रूप में सिस्टर निर्मला को मिशनरीज ऑफ चैरिटी के सुपीरियर जनरल के पद पर चुना गया.
  • 2004: भारतीय शास्त्रीय संगीत की महान विभूति प्रसिद्ध सितार वादक उस्ताद विलायत खां का निधन.
  • 2013: कैथोलिक चर्च के 266 वें पोप के रूप में पोप फ्रांसिस का चयन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details