दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

12 मार्च: दांडी मार्च ने ब्रिटिश सत्ता को दी कड़ी चुनौती

12 मार्च के दिन गांधी जी ने नमक सत्याग्रह के लिए अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से अपनी डांडी यात्रा शुरू की. साथ ही भारत सरकार ने साहित्य अकादमी की स्थापना की. इंदिरा गांधी दूसरी बार देश की प्रधानमंत्री बनीं. पढ़ें विस्तार से...

history of 12 march
history of 12 march

By

Published : Mar 12, 2021, 5:00 AM IST

नई दिल्ली : इतिहास में 12 मार्च की तारीख में दर्ज प्रमुख घटनाओं में 1930 में शुरू हुआ दांडी मार्च भी शामिल है. इसे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का अहम पड़ाव माना जाता है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने इस दिन अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से नमक सत्याग्रह के लिये दांडी यात्रा शुरू की थी.

इस मार्च के जरिए बापू ने अंग्रेजों के बनाए नमक कानून को तोड़कर उस सत्ता को चुनौती दी थी, जिसके बारे में कहा जाता था कि उसके साम्राज्य में कभी सूरज नहीं डूबता है.

इतिहास में 12 मार्च की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटना

  • 1872 : लॉर्ड मायो को मौत के घाट उतारने वाले शेर अली को फांसी पर लटकाया गया.
  • 1799: ऑस्ट्रिया ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
  • 1930 : गांधी जी ने नमक सत्याग्रह के लिए अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से अपनी डांडी यात्रा शुरू की. उन्होंने इसके साथ ही सविनय अवज्ञा आंदोलन भी शुरू किया और लोगों से ब्रिटिश हुकूमत को कर अदा न करने को कहा.
  • 1938: जर्मनी ने ऑस्ट्रिया पर हमला किया.
  • 1942: दूसरे विश्व युद्ध के समय ब्रिटिश सैनिकों ने अंडमान द्वीप खाली किया.
  • 1954: भारत सरकार ने साहित्य अकादमी की स्थापना की.
  • 1960: भारतीय मनीषी, लेखक और संस्कृत विद्वान क्षितिमोहन सेन का निधन.
  • 1967 : इंदिरा गांधी दूसरी बार देश की प्रधानमंत्री बनीं.
  • 1993: मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में सैकड़ों लोग मारे हुए.
  • 1999: बीसवीं सदी के प्रसिद्ध वायलिन वादक यहूदी मैनुहिन का निधन.
  • 2003: सर्बिया के प्रधानमंत्री जोरान दिजिनदिक की बेलग्राद में हत्या.

ABOUT THE AUTHOR

...view details