दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

11 फरवरी : थॉमस एडिसन का जन्म, नेल्सन मंडेला को कैद से रिहा - history of 11 february in india

11 फरवरी का दिन विश्व की महान हस्तियों के जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आया. अमेरिका के महान आविष्कारक थॉमस एडिसन का जन्म. साथ ही क्षिण अफ्रीका में रंगभेद का विरोध करने वाले महान नेता नेल्सन मंडेला को कैद से रिहा किया गया. पढ़ें विस्तार से...

history of 11 february
history of 11 february

By

Published : Feb 11, 2021, 9:18 AM IST

नई दिल्ली: साल के दूसरे महीने का 11वां दिन कई अच्छी-बुरी घटनाओं के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज है. यह दिन कई बड़ी अंतरराष्ट्रीय घटनाओं का साक्षी रहा. दक्षिण अफ़्रीका में रंग-भेद की नीतियों के ख़िलाफ़ आंदोलन चला रहे नेल्सन मंडेला को 27 साल की कैद के बाद 11 फरवरी 1990 को ही रिहाई मिली थी. उन्हें जून 1964 में राजद्रोह और साजिश का दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी.

11 फरवरी 1979 का दिन ईरान के आध्यात्मिक नेता आयतुल्लाह खामेनी के लिए भी एक नई जिंदगी का पैगाम लेकर आया था, जब निर्वासन से लौटने के 10 दिन बाद ही उनके लिए सत्ता के रास्ते खुल गए. इसी तरह 2011 में 11 फरवरी का ही दिन था, जब मिस्र के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को 30 वर्ष तक सत्ता में रहने के बाद भारी विरोध प्रदर्शनों के बीच पद छोड़ देना पड़ा.

इतिहास में 11 फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटना

  • 1847 : अमेरिका के महान आविष्कारक थॉमस एडिसन का जन्म. एडिसन के नाम पर अकेले एवं संयुक्त रूप से 1093 पेटेंट हैं, जो अपने आप में एक विश्व रिकार्ड है.
  • 1933 : गांधी जी के साप्ताहिक प्रकाशन 'हरिजन' का पहला अंक पुणे से प्रकाशित.
  • 1956 : ब्रिटेन के दो राजनयिक जो पांच वर्ष पहले रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए थे, सोवियत संघ में दोबारा दिखे.
  • 1963 : वर्ष 1962 के भारत-चीन युद्ध से पहले सोवियत संघ ने भारत को 12 मिग लड़ाकू विमान देने का जो वादा किया था, उसकी पहली खेप के तौर पर चार विमान मुंबई पहुंचे.
  • 1975 : एडवर्ड हीथ के स्थान पर मार्गेरेट थैचर को ब्रिटेन की कंज़र्वेटिव पार्टी की नेता चुना गया.
  • 1977 : देश के तत्कालीन राष्ट्रपति फखरूद्दीन अली अहमद का निधन.
  • 1979 : आयतुल्लाह खामेनी के समर्थकों ने ईरान की राजधानी तेहरान पर कब्जा किया. सेना अपनी बैरकों में वापस लौट गई और मौजूदा शासन को बचाने के लिए हथियार उठाने से इंकार कर दिया.
  • 1990 : दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद का विरोध करने वाले महान नेता नेल्सन मंडेला को कैद से रिहा किया गया.
  • 1997 : भारतीय खगोल भौतिकविद जयंत वी नार्लीकर को यूनेस्को के 'कलिंग पुरस्कार' से सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार वर्ष 1996 के लिए दिया गया.
  • 2003 : इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने विश्वकप का अपना मैच खेलने से इंकार कर दिया क्योंकि वह जिम्बाब्वे में खेला जाने वाला था. विश्व कप क्रिकेट में आयोजन स्थल के कारण मैच न खेलने का यह अपने आप में पहला वाकया था.
  • 2003 : डोप टेस्ट में पकड़े जाने पर शेन वार्न स्वदेश लौटे.
  • हज के दौरान मची भगदड़ में तीन भारतीयों सहित 20 लोग मारे गये.
  • 2005 : पाकिस्तान में भारी वर्षा के कारण बांध ढहा, 100 से अधिक मरे.
  • 2007 : हिंडाल्को द्वारा अमेरिकी ऐल्यूमिनियम फर्म नॉवलिस का अधिग्रहण.
  • 2009 : असमिया के प्रसिद्ध लेखक डॉ. लक्ष्मी नन्दन बोरा को सरस्वती सम्मान देने की घोषणा हुई.
  • 2010 : भारत और ब्रिटेन के बीच असैन्य परमाणु करार संबंधी संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details