दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

10 दिसंबर : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस, जानें उद्देश्य

संयुक्त राष्ट्र ने दस दिसंबर को 1950 में मानवाधिकार दिवस की घोषणा की थी, इस घोषणा का उद्देश्य विश्वभर के लोगों को मानवाधिकारों के महत्व के प्रति जागरूक करना है. साथ ही इसके पालन के प्रति सजग रहने का संदेश देना है. पढ़ें विस्तार से...

history
10 दिसंबर

By

Published : Dec 10, 2020, 7:05 AM IST

नई दिल्ली :मानवाधिकार संरक्षण के लिहाज से 10 दिसम्बर के दिन का खास महत्व है. इस दिन को 'अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस' के तौर पर मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने 1950 में दस दिसम्बर को मानवाधिकार दिवस घोषित किया था, जिसका उद्देश्य विश्वभर के लोगों को मानवाधिकारों के महत्व के प्रति जागरूक करना और इसके पालन के प्रति सजग रहने का संदेश देना है.

दस दिसंबर की तारीख में दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1878 : जामिया मिलिया इस्लामिया के संस्थापकों में से एक मोहम्मद अली जौहर का रामपुर में जन्म.

1878 : चक्रवर्ती राजगोपालाचारी का जन्म.

1896 :नोबेल पुरस्कार के संस्थापक अल्‍फ्रेड बर्नहार्ड नोबेल का निधन.

1898 :पेरिस संधि के बाद स्पेन-अमेरिका युद्ध समाप्त हुआ.

1902 : तस्मानिया में महिलाओं को मत देने का अधिकार मिला.

1950 : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस घोषित किया गया.

1992 : गुजरात में देश की पहली होवरक्राफ्ट सेवा की शुरूआत.

2001 : दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार का निधन.

2007 :क्रिस्टीना फर्नांडीज डी किर्चनेर अर्जेंटीना की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं.

2016 : तुर्की के इस्तांबुल में एक फुटबॉल स्टेडियम के पास दो धमाकों में 38 लोगों की मौत.

ABOUT THE AUTHOR

...view details