दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SPECIAL : सामूहिक विवाह सम्मेलन में रचा इतिहास, परिणय सूत्र में बंधे 2222 जोड़े, नजर नहीं आया धर्म और जाति का भेद

बारां में शुक्रवार को सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें 2111 जोड़ों ने जहां हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए तो वहीं, 111 मुस्लिम जोड़ों का निकाह (all religion mass marriage ceremony) कराया गया.

all religion mass marriage ceremony
all religion mass marriage ceremony

By

Published : May 26, 2023, 7:50 PM IST

Updated : May 26, 2023, 8:39 PM IST

बारां में सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन

बारां.जिले के बटावदा में आयोजित एक सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया. करीब 2000 बीघा जमीन पर निर्मित भव्य मंडप में एक साथ 2222 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए तो वहीं कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को देख वो भी गदगद हो गए. साथ ही उन्होंने इस आयोजन के लिए मंत्री प्रमोद जैन भाया और उनकी पत्नी सह जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया की जमकर तारीफ की. सीएम ने कहा कि मंत्री के साथ ही बारां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और श्री महावीर कल्याण गौशाला संस्थान ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है. ऐसे में सभी बधाई के पात्र हैं और इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब बेटियों की शादी करवाना सबसे बड़ा पुण्य है.

वहीं, समारोह में वर-वधू की एंट्री के लिए 150 काउंटर लगे थे. जिसके जरिए वर-वधू को उनका बैच नंबर सौंपा गया. साथ ही उनको कॉटेज आवंटित किए गए. साथ ही एक साथ 2222 कॉटेजों में तोरण की रस्म आयोजित की गई. इस दौरान समारोह में लाखों की संख्या में लोगबाग मौजूद रहे.

32 भोजन शालाओं में परोसे गए भोजन

32 भोजन शालाओं में परोसे गए भोजन - इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे. जिन्हें सुबह 10 बजे से ही भोजन परोसने का काम शुरू हो गया था, जो कि देर शाम तक जारी रहा. इस दौरान लाखों की संख्या में लोगों ने भोजन का लुफ्त उठाया. जिसकी व्यवस्था में करीब 12000 लोग लगे थे. साथ ही 6000 से ज्यादा वेटर भोजन परोसने के लिए वहां मौजूद थे. वहीं, 16 रसोई घरों के बाहर 32 भोजनशाला बनाई गई थी.

इसे भी पढ़ें - SPECIAL : बारां में 2222 जोड़ों की शादी, 5 लाख मेहमानों के लिए बन रहा भोजन, दावत के ये हैं खास इंतजाम

दिखी सर्वधर्म समभाव की झलक - पाणिग्रहण संस्कार पंडाल सवा तीन लाख स्क्वायर फिट में बनाया गया था. जिसमें सर्वधर्म समभाव की झलक नजर आई. एक ओर 2111 जोड़ों ने हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए, जिसमें गायत्री परिवार के सदस्य दूल्हा-दुल्हन को फेरे करवाते दिखे. वहीं, दूसरी ओर पास में ही मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह भी कराया गया. जिसमें 111 मुस्लिम जोड़ों का निकाह हुआ.

संस्थान ने की बसों की व्यवस्था - श्री महावीर गौशाला कल्याण संस्थान की तरफ से आयोजित इस समारोह में वर-वधू के लिए एक बड़ा 3 लाख स्क्वायर फिट का पंडाल बनाया गया था. जहां वरमाला की रस्म होनी थी. ऐसे में सभी दूल्हा-दुल्हन को लाया गया और यहीं से उन्हें फेरे और निकाह के लिए पाणिग्रहण संस्कार पंडाल में ले जाया गया. इसके लिए संस्थान ने बसों की व्यवस्था भी की थी. जिनमें वर-वधू को ले जाया गया.

ये रही व्यवस्थाएं

बांटे गए उपहार -सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान कन्यादान में उपहार भी दुल्हन को दिए गए. इनके लिए सभी को ट्रैक्टर ट्रॉली लाने के लिए अनुमति दी गई थी. साथ ही इसके लिए 16 काउंटर बनाए गए थे. जहां पर बेच नंबर और पूरी पड़ताल के बाद सभी को उपहार वितरित किए गए. साथ ही बताया गया कि यहां 2000 से ज्यादा दुल्हनों को उपहार दिए गए.

भाजपा पर सीएम गहलोत का प्रहार - साथ ही सीएम ने राज्य सरकार की योजनाओं की भी जमकर तारीफ की. वहीं, देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत के झंडे फहराने के मामले को लेकर सीएम ने भाजपा को घेरा. उन्होंने कहा कि हिंदू होने का तमगा भाजपा वालों के पास ही है क्या? हम सब हिंदू हैं. हालांकि, इस दौरान सचिन पायलट को लेकर पूछ गए सवाल पर सीएम ने खामोशी साध ली और काफिले के साथ आगे बढ़ गए.

खनन व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट लेते हुए

कार्यक्रम में शामिल हुए ये अतिथि - कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव हवाई मार्ग से बारां पहुंचे थे. जहां बने हेलीपैड से सीधे समारोह स्थल पर गए और वर-वधू को आशीर्वाद दिया. इसके साथ ही कार्यक्रम में खेल व युवा मंत्री अशोक चांदना और खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता भी शामिल हुए थे.

Last Updated : May 26, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details